in

Charkhi Dadri News: 400 साल पहले गांव बसाने वाले जीवनराम का बनाया स्मारकस Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 400 साल पहले गांव बसाने वाले जीवनराम का बनाया स्मारकस  Latest Haryana News

[ad_1]


गांव काकड़ौली हट्ठी में हवन में आहुति अर्पित कर संस्थापक जीवनराम स्मारक का उद्घाटन करते ग्रामीण

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

बाढड़ा। गांव काकड़ौली हठ्ठी के संस्थापक जीवनराम की याद में स्मारक स्थल व खेल जिम का हवन के साथ उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर सत्यपाल आर्य व पंडित देशराम शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण, नारी शिक्षा, गोसेवा का संकल्प कराया।

प्रोफेसर सत्यपाल आर्य ने कहा कि सृष्टि में अनेक महापुरुष हुए हैं, जिन्होंने समाज को अनेक प्रेरणादायक ज्ञान दिया है। जीवनराम ने 400 साल पहले गांव काकड़ौली हठ्ठी की स्थापना की थी।

सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण व सरपंच इंदराज दिसौदिया ने बताया कि गांव के संस्थापक जीवनराम की 400 साल बाद आदमकद प्रतिमा लगाई गई है। उनकी स्मृति में युवाओं के लिए खेल जिम व लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। स्मारक के लिए अयोध्या के राम मंदिर में प्रयुक्त कीमती पत्थर लगाया गया है। जीवनराम श्योराण ने बताया कि गांव में उन्नत कृषि के अलावा सबसे अधिक सेना में अधिकारी व राज्य सरकार के विभागों में युवा सेवारत हैं। स्मारक निर्माण के लिए ग्रामीणों ने मार्च माह में चंदा एकत्रित कर राजस्थान से पत्थर मंगवाया था। इस गांव में सबसे अधिक सात स्वतंत्रता सेनानी व चार बलिदानी हैं, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए प्राणों का बलिदान दिया है।

कार्यक्रम में सरपंच इंद्राज सिंह, हवलदार सतबीर सिंह, मांगेराम श्योराण, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य जयबीर काकड़ौली, देशराम शर्मा, तकदीर सिंह, रोहताश फौजी, जागेराम, रविंद्र श्योराण, पूर्व सरपंच अजीत सिंह, पूर्व सरपंच मनफूल सिंह आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: 400 साल पहले गांव बसाने वाले जीवनराम का बनाया स्मारकस

Rohtak News: व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में एक युवक हिरासत में दूसरे की तलाश जारी  Latest Haryana News

Rohtak News: व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में एक युवक हिरासत में दूसरे की तलाश जारी Latest Haryana News

Rohtak News: जिले थम नहीं रही रंगदारी मांगने की घटनाएं  Latest Haryana News

Rohtak News: जिले थम नहीं रही रंगदारी मांगने की घटनाएं Latest Haryana News