in

Charkhi Dadri News: 33.83 करोड़ से 23 सड़कों की सुधरेगी दशा Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 33.83 करोड़ से 23 सड़कों की सुधरेगी दशा  Latest Haryana News

[ad_1]

चरखी दादरी। जिले की 23 जर्जर सड़कों की दशा जल्द सुधरेगी। 33.83 करोड़ की लागत से करीब 20 दिन में इन सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अप्रैल तक सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और इसके बाद यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों की मानें तो धरातल पर काम शुरू कराने के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं और अब केवल मौसम अनुकूल होने का इंतजार है।

जिले की 23 मुख्य व अप्रोच सड़कों की दशा सुधारने पर लोक निर्माण विभाग 33.83 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगा। 78.94 किलोमीटर लंबाई में सड़कों का पुनर्निर्माण होगा और उसके बाद 30 हजार से अधिक वाहन चालकों और राहगीरों को आवागमन में राहत मिलेगी।

दरअसल, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ीं इन सड़कों का पुनर्निर्माण करवाने के लिए लोग कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं। लोगों की मांग को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने सभी जर्जर सड़कों का एस्टीमेट बना मुख्यालय भेजा था। मुख्यालय की ओर से सड़कों का पुनर्निर्माण करवाने के लिए रुपये की राशि मंजूर की गई। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम आवंटित किए गए। अंतिम औपचारिकता पूरी होते करते हुए विभाग ने एजेंसियों को कार्यादेश जारी कर दिए है और मौसम अनुकूल होते ही एजेंसी अब काम शुरू कर देंगी।

इन गांवों को मिलेगी राहत

खेड़ी सनवाल, महराण्णा, हिंडोल, सांवड़, अचीना, लोहरवाड़ा, भागवी, कमोद, अटेला, मिर्च, सौंप, कासनी, उण, लांबा, कोहलावास, छपार, बिरहीकलां, तिवाला, पैंतावास, अखत्यारपुरा, इमलोटा व बिगोवा समेत करीब 30 से अधिक गांवों को सड़क पुनर्निर्माण का फायदा होगा।

-जानें… जिल की कितनी सड़कों की कितनी लागत से बदलेगी सूरत

सड़क लंबाई (किमी. में) लागत (लाख रुपये में)

खेड़ी सनवाल से महराणा 1.05 69.61

सांवड़ से देवी का मंदिर 2.04 96.64

राजकीय पॉलटेक्निक छपार रोड 1.50 100.15

महराना से जोहड़ वाला मंदिर रोड 3.10 191.99

लांबा-कोहलास रोड 1.16 167.06

बिरहीकलां, तिवाला शिशवाला अप्रोच 9.30 232.59

मिर्च अप्रोच रोड 2.50 87.65

रणकोली से सांकरोड रोड 5.60 107.09

लांबा, सौंफ, कासनी रोड 3.90 123.84

बौंदकला से उण रोड 6.12 215.64

अटेलाकलां अप्रोच रोड 0.60 39.32

बौंदकलां से मालपोष रोड 3.50 206.51

मिर्च, सौंफ कासनी रोड 3.55 101.97

सांकरोड से देवी का मंदिर रोड 3.50 171.61

अटेला पहाड़ी अप्रोच रोड 0.88 63.63

कमोद अप्रोच रोड 1.00 59.78

पैंतावास से अख्तियार पुरा रोड 1.80 155.52

इमलोटा से भागवी रोड 3.86 240.00

लोहरवाड़ा से भागवी रोड 4.95 343.51

अचीना बांस अप्रोच रोड 2.90 117.23

हिंड़ोल से मानहेरू रोड 2.80 185.64


हमने सभी आवंटित 23 सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए सभी एजेंसियों को आदेश जारी कर दिए है। जल्दी ही सभी सड़कों के पुनर्निर्माण का काम शुरू करवा दिया जाएगा। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं होगी।

गुरचरण सिंह, एक्सईएन, लोक निर्माण विभाग

[ad_2]
Charkhi Dadri News: 33.83 करोड़ से 23 सड़कों की सुधरेगी दशा

Hisar News: मीठी-मीठी तालियां बजाई जाओ जी, जय माता दी गाई जाओ जी  Latest Haryana News

Hisar News: मीठी-मीठी तालियां बजाई जाओ जी, जय माता दी गाई जाओ जी Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: मुआवजे की मांग के लिए  विधायक को सौंपा मांगपत्र  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: मुआवजे की मांग के लिए विधायक को सौंपा मांगपत्र Latest Haryana News