चरखी दादरी। नगर परिषद ने शहर की बाहरी कॉलोनियों को मुंबई में बनी 3000 एलईडी से जगमग करने की तैयार कर ली है। इसके अलावा शहर के मुख्य मार्गाें पर 1,000 तिरंगा लाइटें भी लगाई जाएंगी। करीब एक माह के अंदर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर 4,000 लाइटों की खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
बता दें कि दादरी शहर की बाहरी कॉलोनियों को मुंबई में बनी लाइट एमिटिंग डायोड (एलईडी) से रोशन करने की तैयारी है। नगर परिषद ने इसका प्रारूप तैयार कर लिया है। योजना के अनुसार शहर में 4,000 नई लाइटें लगाई जाएंगी, जिनमें से एक हजार तिरंगा लाइटें होंगी।
शहर में 3,000 नई एलईडी लगाने पर करीब 66 लाख रुपये लागत आने की संभावना है जबकि एक हजार तिरंगा लाइटों पर भी करीब दस लाख रुपये लागत आएगी। हालांकि वास्तविक लागत का खरीद के दौरान ही पता चलेगा। खास बात यह है कि एलईडी की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया का झंझट नहीं रहेगा और सरकार की ओर से अधिकृत की गई एजेंसी से खरीद की जाएगी। इसकी दर मुख्यालय की ओर से ही तय की गई है।
दरअसल, करीब डेढ़ साल पहले शहर की चार बाहरी कॉलोनियां वैध हुई थीं। इन कॉलोनियों की ज्यादातर गलियों में अभी स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं। करीब पांच हजार की आबादी लाइटों की कमी का दंश झेल रही है और अब उन्हें लाइटों की कमी से जल्द छुटकारा मिलने वाला है। तीन दिन पहले नगर परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक में पार्षदों ने 3,000 नई एलईडी और एक हजार तिरंगा लाइटें खरीदने की योजना पर मुहर लगा दी है। अब फाइल जिला नगर आयुक्त को भेजने की तैयारी है और उनकी स्वीकृति मिलते ही आगामी प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी को एलईडी का ऑर्डर दे दिया जाएगा।
नवंबर में भी खरीदी थी एलईडी
बता दें कि नवंबर में भी नगर परिषद ने मुंबई की एजेंसी से शहर के लिए एलईडी खरीदी थी। एलईडी की खेप पहुंचने के बाद करीब 1800 पुरानी सोडियम लाइटें बदली गई थीं और कुछ जगहों पर पहली बार लाइटें लगाई गई थीं। अब दोबारा से एजेंसी को ऑर्डर देने की तैयारी है।
– 10 हजार हो जाएगी लाइटों की संख्या
शहर में इस समय करीब 7000 लाइटें लगी हैं। जल्द ही इनकी संख्या में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी। तीन हजार नई लाइटें लगने के बाद शहर में लाइटों की संख्या बढ़कर 10 हजार हो जाएगी। वहीं अधिकारियों का दावा है कि शहर की कोई भी गली आने वाले समय में स्ट्रीट लाइट से वंचित नहीं रहेगी।
2209 रुपये में खरीदी जाएगी एक एलईडी
नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी ने बताया कि मुख्यालय की ओर से पहले ही एजेंसी से खरीदी जाने वाली एलईडी के रेट तय किए हुए है। उसी के अनुसार नई एलईडी खरीदने पर भुगतान किया जाएगा। चेयरमैन ने बताया कि एक एलईडी की कीमत करीब 2209 रुपये निर्धारित की गई है।
शहर में 3,000 एलईडी और 1,000 तिरंगा लाइटें लगाने की योजना है। पार्षदों ने इस पर मुहर लगा दी है और अब फाइल जिला नगर आयुक्त को भेजने की तैयारी है। एक माह के अंदर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर एलईडी लगाने का काम शुरू करवा दिया जाएगा।
बक्शीराम सैनी, चेयरमैन, दादरी नगर परिषद