in

Charkhi Dadri News: 30 गांवों की फिरनी होंगी चकाचक, 1.50 लाख लोगों को मिलेगी राहत Latest Haryana News

[ad_1]

प्रस्तावित लीड:

Trending Videos

पंचायत विभाग के पास पहुंचा 4.50 करोड़ का बजट, जल्द परियोजना के तहत गांवों में शुरू होगा काम,

लंबे समय से फिरनी जर्जर होने से ग्रामीण झेल रहे हैं परेशानी

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। जिले के 30 गांवों की फिरनी अब चकाचक होंगी। इसके लिए बजट मिल चुका है। जल्द ही धरातल पर फिरनी निर्माण कार्य शुरू होगा। इन 30 गांवों की फिरनी बनने से 1.50 लाख से अधिक लोगों को राहत मिलेगी। 30 गांवों में फिरनी निर्माण कार्य पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा।

गांवों में फिरनी ही प्रमुख रास्ता होता है। यह रास्ता गांव के चारों ओर बना होता है। इसीलिए इसे फिरनी कहा जाता है। फिरनी से गांव के अन्य छोटे रास्ते भी जुड़े होते हैं। इससे लोगों को आवागन में सुविधा रहती है। इस समय 70 से ज्यादा गांवों में फिरनी कच्ची हैं। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, प्रतिदिन खेतों में आवागमन करने में भी दिक्कतें होती हैं।

फिरनी के अलावा कई गांवों में अन्य रास्ते भी कच्चे रूप में हैं। मंदिर व स्कूलों को जाने वाले रास्ते भी कच्चे हैं। कई ढाणियों में भी रास्ते कच्चे रूप में हैं। जिले में करीब 20 से ज्यादा ढाणियां बसी हुई हैं। इन ढाणियों मेंं भी रास्तों का निर्माण करने की जरूरत है। गांवों में बने मकान छोड़कर लोगों ने अलग से ढाणियां बसा रखी हैं।

– चुनाव से पहले ग्राम पंचायतों ने भेजे थे प्रस्ताव

फिरनियों को पक्का करने के लिए विधानसभा चुनावों से पहले पंचायतों की ओर से प्रस्ताव पंचायत विभाग को भेजे गए थे। इसके बाद पंचायत विभाग ने इन प्रस्तावों को आगे बढ़ाते हुए मुख्यालय से बजट की मांग की। मुख्यालय ने इसे तत्काल मंजूरी प्रदान कर दी, ताकि, ग्रामीणों को जल्द राहत मिल सके।

-10 से 20 लाख रुपये आएगी लागत

30 गांवों में फिरनी निर्माण पर अलग-अलग बजट राशि खर्च की जाएगी। किसी गांव में फिरनी निर्माण पर लागत खर्च 10 तो किसी में 20 लाख तक का आएगा। गांवों में इन फिरनियों की लंबाई दो से चार किलोमीटर तक है।

– जिन गांवों में चकबंदी नहीं हुई, वहां ज्यादा दिक्कत

जिन गांवों में चकबंदी का कार्य नहीं हुआ है, उनमें फिरनी नहीं हैं। इससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है। दो दिन पहले बीडीपीओ की ओर से निचले स्तर के अधिकारियों को गांवों में सभी विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

वर्सन:

30 गांवों में 4.50 करोड़ के बजट से फिरनियों का निर्माण करवाया जाना है। अब जल्द ही इनका निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके अलावा गांवों में अन्य विकास कार्य भी अब तेजी से पूरे होंगे। विभाग के कर्मचारी व अधिकारी तत्परता से काम जुट गए हैं।

-विनोद कुमार, कनिष्ठ अभियंता, पंचायत विभाग

फोटो- 01

बाढड़ा हलके के कारी धारणी गांव की बदहाल फिरनी। संवाद

[ad_2]
Charkhi Dadri News: 30 गांवों की फिरनी होंगी चकाचक, 1.50 लाख लोगों को मिलेगी राहत

Hisar News: महिला बीडीएस डॉक्टर का शव फंदे में लटका मिला, कनाडा में रह रहे पति सहित तीन पर केस दर्ज Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता थीम पर प्रिया का मॉडल रहा सर्वश्रेष्ठ Latest Haryana News