चरखी दादरी। मई के पहले सप्ताह में शहरी विकास रफ्तार पकड़ेगा। इसके लिए नगर परिषद अधिकारी अगले सप्ताह 3.15 करोड़ के टेंडर खोलने जा रहे हैं। इसके तुरंत बाद आवंटन प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी को कार्यादेश जारी किया जाएगा।
Trending Videos
गलियों व सड़कों का निर्माण होने से करीब 20 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। बता दें कि शहर में विकास कार्याें की रफ्तार काफी धीमी है और इसका खामियाजा शहरवासी भुगत रहे हैं। कई गलियां और सड़कें ऐसी हैं जिनका सालों से निर्माण नहीं हुआ है। इस संबंध में स्थानीय लोग कई बार वार्ड पार्षद और अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। अब जाकर लोगों का इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है।
करीब दस दिन पहले ही नगर परिषद ने 16 विकास कार्याें की निविदा आमंत्रित की थी। पहले निविदा 15 अप्रैल तक खोली जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब अगले सप्ताह यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उसके बाद एजेंसी तय करने की प्रक्रिया पूरी कर स्थानीय अधिकारी कार्यादेश जारी करेंगे। नगर परिषद अधिकारियों की माने तो मई के पहले सप्ताह में एजेंसी धरातल पर काम शुरू कर देगी।
दरअसल, जिन 16 कामों की निविदा आमंत्रित की गई हैं उनमें से ज्यादातर वार्डाें की गलियां हैं। गलियों की दशा सुधरने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। वहीं, अधिकारियों का दावा है कि 3.15 करोड़ के अलावा भी अन्य विकास कार्याें की निविदा आमंत्रित करने की तैयारी की जा रही है जो जल्द परवान चढ़ाई जाएंगी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: 3.15 करोड़ के विकास कार्याें की निविदा खुलेंगी अगले सप्ताह, 20 हजार को लाभ