in

Charkhi Dadri News: 27 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई दसवीं हिंदी विषय की परीक्षा Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 27 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई दसवीं हिंदी विषय की परीक्षा  Latest Haryana News

[ad_1]

चरखी दादरी। जिले के 37 केंद्रों पर शुक्रवार को कक्षा 10वीं की हिंदी की परीक्षा आयोजित की गई। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। नकल रोकने के लिए तीनों टीमों ने केंद्रों पर जाकर कार्रवाई की, लेकिन, कोई भी विद्यार्थी नकल करता नहीं मिला। न ही बाहरी युवकों के हस्तक्षेप पाए गए।

Trending Videos

परीक्षा के लिए प्रवेश सुबह साढ़े 11 बजे शुरू किया गया। इसके बाद विद्यार्थी अपने अनुक्रमांक के अनुसार कक्षों में बैठे। बाद में विभाग की ओर से तैनात ऑब्जर्वर ने ओएमआर शीट दी। साढ़े 12 बजे पेपर वितरित किए गए।

परीक्षा शुरू होते ही उड़नदस्ते भी अपनी कार्रवाई में जुट गए। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं, प्रवेशपत्र, सुरक्षा प्रबंध आदि की जांच की गई। इसके साथ ही परीक्षार्थियों की जेब व जूते आदि भी जांच किए गए। ताकि, किसी विद्यार्थी ने पर्ची आदि छिपाकर न रखी हो।

साढ़े तीन घंटे तक चली परीक्षा के दौरान बोर्ड प्रश्नपत्र उड़नदस्ता, एसडीएम उड़नदस्ता व डीईओ उड़नदस्ता टीम ने अपने अधिकारी क्षेत्र में आने वाले केंद्रों का दौरा किया। टीम ने 27 केंद्रों का निरीक्षण किया तो गांव अचीना, रानीला, मोरवाला, सुरुपगढ़-सांतौर आदि केंद्र पर व्यवस्था पूरी तरह कंट्रोल में मिली।

#

वहीं, सुरक्षा प्रबंध की बात करें तो पुलिस बल की सुरक्षा उचित रही। परीक्षा केंद्र के चारों ओर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा रही और नकलचियों पर लगाम लगी रही। सख्ती से अब युवा भी केंद्र के पास आने से घबरा रहे हैं।

शहर के कन्या राजकीय स्कूल में उखड़ी है जाली

सुरक्षा प्रबंध में विद्यालय प्रशासन की ओर से सुरक्षा में कमी पाई गई। विद्यालय के परीक्षा ब्लॉक भवन की खिड़की पर लगी लोहे की जाली उखाड़ी पाई गई। इसके अंदर से कोई भी व्यक्ति नकल पर्ची का आदान-प्रदान कर सकता है। फिर भी संस्थान की ओर से इस संबंध में ध्यान नहीं दिया गया और अब तक जाली टूटी पड़ी है। हालांकि, चहारदीवारी पर कंटीले तार लगाए गए हैं, लेकिन, ये भी कुछ दूरी तक ही सीमित हैं।

सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कोई यूएमसी व ऑब्जर्वर रिलीव करने जैसी अनियमितताएं नहीं पाई गईं। टीम की ओर से 27 केंद्रों का निरीक्षण किया गया और नकल रोकने के लिए जांच की गई।

-ओमप्रकाश वर्मा, बोर्ड प्रश्नपत्र उड़नदस्ता

[ad_2]
Charkhi Dadri News: 27 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई दसवीं हिंदी विषय की परीक्षा

#
Fatehabad News: डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए 7 वर्ष के लिए 11 करोड़ रुपये की लागत से दिया जाएगा टेंडर  Haryana Circle News

Fatehabad News: डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए 7 वर्ष के लिए 11 करोड़ रुपये की लागत से दिया जाएगा टेंडर Haryana Circle News

Charkhi Dadri News: पोस्टर मेकिंग में आरती, निबंध लेखन में शिक्षा रही प्रथम  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पोस्टर मेकिंग में आरती, निबंध लेखन में शिक्षा रही प्रथम Latest Haryana News