in

Charkhi Dadri News: 2390 घरेलू डिफाॅल्टर उपभोक्ताओं को मिलेगा किस्तों में बकाया बिजली बिल भरने का मौका Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 2390 घरेलू डिफाॅल्टर उपभोक्ताओं को मिलेगा किस्तों में बकाया बिजली बिल भरने का मौका  Latest Haryana News


जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के डिफॉल्टर उपभोक्ता उठा सकते हैं सरचार्ज माफी योजना का लाभ

Trending Videos

11 करोड़ का बकाया बिल भरने पर तीन करोड़ का सरचार्ज भी माफ करेगा बिजली निगम

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। जिले के शहरी व ग्रामीण डिफाॅल्टर बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली निगम ने जुर्माना माफी योजना शुरू की है। इसके तहत सरचार्ज माफ करवाने के साथ डिफॉल्टर उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार तीन या छह किस्तों में बकाया बिल भरकर कनेक्शन जुड़वाकर डिफॉल्टर सूची से बाहर निकल सकते हैं।

जिले में करीब 2390 उपभोक्ता इस योजना के पात्र हैं। इनमें से ज्यादातर के कनेक्शन कटे हुए हैं। योजना के तहत बकाया बिल राशि एकमुश्त जमा करवाने पर सरचार्ज माफी के साथ मूल राशि में भी पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं, अगर बकाया बिल किस्तों में भरा तो पांच प्रतिशत छूट का लाभ नहीं मिलेगा।

बता दें कि बिजली बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओंं पर निगम का 11 करोड़ रुपये बकाया है। इसके अलावा इन उपभोक्ता पर करीब तीन करोड़ रुपये का सरचार्ज लगाया गया है। बिल भरकर ये उपभोक्ता सरचार्ज माफ करवा सकते हैं। वहीं, उनका नाम डिफॉल्टर सूची से बाहर हो जाएगा और बिजली निगम उनके कनेक्शन को भी दोबारा जोड़ देगा।

नियमित भरनी होंगी किस्तें

बिजली निगम ने सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को छह और तीन किस्तों में बिल भरने का अवसर दिया है। अगर कोई किस्तों में बकाया बिल भरता है तो उसे नियमित हर माह किस्त भरनी होगी। ऐसा न करने की सूरत में उसे योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है।

वर्सन :

जिले के सभी डिफॉल्टर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के बिल न भरने पर कनेक्शन काटे जा चुके हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन चालू करने के लिए जुर्माना माफी योजना शुरू की गई है। सभी डिफाॅल्टर उपभोक्ता योजना का लाभ उठाकर काटे गए बिजली कनेक्शन को दोबारा जुड़वा सकते हैं। एकमुश्त भुगतान करने पर सरचार्ज माफी के साथ मूल राशि पर पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी।

-गौरव कुमार, एसडीओ, बिजली निगम

फोटो: 08

बिजली निगम कार्यालय में बिल भरने के लिए बनाई गई खिड़की। संवाद


Charkhi Dadri News: 2390 घरेलू डिफाॅल्टर उपभोक्ताओं को मिलेगा किस्तों में बकाया बिजली बिल भरने का मौका

Earthquake felt from Los Angeles to San Diego, swaying buildings and knocking items off shelves Today World News

Earthquake felt from Los Angeles to San Diego, swaying buildings and knocking items off shelves Today World News

Charkhi Dadri News: रामस्वरूप ने अंग्रेजों को खूब छकाया  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: रामस्वरूप ने अंग्रेजों को खूब छकाया Latest Haryana News