[ad_1]
चरखी दादरी। क्षेत्र में मंगलवार को मौसम दिनभर परिवर्तशील बना रहा। आसमान में बादलवाही बनी रही। बीच-बीच में धूप भी खिली। दिन का अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की गति 11 किलोमीटर प्रति घंटा रही। वातावरण मेंं नमी की मात्रा 74 प्रतिशत रही। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान मे एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई।
सुबह से ही आसमान में परिवर्तन देखने में आया। वातावरण में उमस बनने से गर्मी बनी रही। तेज धूप खिलने से गर्मी बनी रही। क्षेत्र में अच्छी बारिश हुए करीब 20 दिन बीत गए हैं। अब बारिश की सख्त जरूरत बनी हुई है। धान,बाजरा व अन्य फसलों को बारिश की जरूरत है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ.चंद्रमोहन ने बताया कि उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है। यह सिलसिला 23 अगस्त तक जारी रहने का पूर्वानुमान है। 23 अगस्त के बाद मानसून की सक्रियता में तेजी आने की संभावना है। इस दौरान मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: 23 से फिर होगा सक्रिय मानसून, अच्छी बारिश का अनुमान


