[ad_1]
चरखी दादरी। वर्ष 2041 की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए शहर के आवासीय, औद्योगिक व अन्य करीब 2500 एकड़ क्षेत्र को नगर योजनाकार में शामिल करने की योजना है। इसके तहत नगर परिषद के अधीन व बाहर का करीब ढाई हजार एकड़ क्षेत्र टाउन प्लानिंग के अधीन होना है। अब जिला प्रशासन, विधायक, सांसद, नगर परिषद चेयरमैन, सभी विभाग के सदस्य व नगर योजनाकार अधिकारी की ओर से स्वीकृति देकर फाइल चंडीगढ़ अंतिम मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। बाद में राज्यस्तरीय योजनाकार कमेटी व सरकार अंतिम स्वीकृति देगी। डीएलसी कमेटी की ओर से यह योजना पास हो चुकी है।
चरखी दादरी को पहले नगर पालिका का दर्जा प्राप्त था। बाद में इसे नगर परिषद का दर्जा मिला। नगर परिषद का दर्जा मिलने से शहर के विकास के लिए बजट भी ज्यादा मिलना शुरू हो गया। इसके साथ वार्डों की संख्या 19 से बढ़ाकर 21 की गई। नगर परिषद बनते ही शहर के विकास के लिए नया खाका तैयार हुआ।
अब नई योजना के तहत नगर परिषद की सीमा के अंदर व सटते क्षेत्र को इसमें शामिल किया जाना है। शहर में इस समय 21 वार्ड हैं। शहर की आबादी करीब 80 हजार है। शहर का काफी क्षेत्र ऐसा है जो साथ लगता है जबकि यहां ग्राम पंचायत की जमीन पड़ती है। इस वजह से इस एरिया को वैध करने में दिक्कत बनती रही है। शहर से सटते इस क्षेत्र में लोगों ने करीब 30 साल से मकान बना रखे हैं। यहां के निवासी भी इस क्षेत्र को वैध करने की मांग करते आ रहे हैं, क्योंकि इन लोगों को इस समय नगर परिषद की ओर से दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। नगर परिषद केवल वैध एरिया में ही सीवर, स्ट्रीट लाइटें, पेयजल लाइनें व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाती है। हालांकि शहर से सटते इस एरिया में बिजली की तो सुविधा है। गलियां कच्चे रूप में, सीवर व पेयजल लाइनें नहीं हैं जिससे लोग परेशान हैं।
करीब छह माह पहले जिला योजनाकार ने शहर से सटते ढाणी रोड पर 35.99 एकड़ व भैरवी के समीप करीब सात एकड़ क्षेत्र को टाउन प्लानिंग में शामिल कर लिया है। इसी प्रकार शहर से सटता काफी एरिया अभी भी टाउन प्लानिंग के अधीन नहीं आया है। इस वजह से यहां मूलभूत सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। इतना ही नहीं इन भागों में जमीन व मकान की रजिस्ट्री भी नहीं बन पा रही हैं।
अब डीसी की सहमति पर इसे जिलास्तर पर स्वीकृति दी जानी है। यह योजना 2041 की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है। इसमें आवासीय, औद्योगिक एवं वाणिज्यिक क्षेत्र के अलावा नगर की बेसिक जरूरत को देखते हुए इस एरिया को नगर योजनाकार में शामिल करना है। संवाद
वर्ष 2041 की जनगणना को ध्यान में रखते हुए शहर के आवासीय, औद्योगिक व अन्य करीब 2500 एकड़ क्षेत्र को नगर योजनाकार में शामिल करने की योजना है। इसके तहत नगर परिषद के अधीन व बाहर का क्षेत्र टाउन प्लानिंग के अधीन होना है। अब जिला प्रशासन, विधायक, सांसद, नगर परिषद चेयरमैन, सभी विभाग के सदस्य व नगर योजनाकार अधिकारी की ओर से स्वीकृति देकर फाइल अंतिम मंजूरी के लिए चंडीगढ़ भेजी जाएगी।
-नवीन कुमार, जिला नगर योजनाकार, दादरी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: 2041 की जनसंख्या के मद्देनजर शहर के आवासीय, औद्योगिक क्षेत्र के करीब 2500 एकड़ क्षेत्र को नगर योजनाकार के अधीन करने की तैयारी



