[ad_1]
बाढड़ा। अनाज मंडी में सोमवार तक 842 किसानों को गेटपास जारी किए गए। मंडी में अब तक 16,633 क्विंटल सरसों की आवक दर्ज की गई है। अब तक 5068 क्विंटल सरसों की खरीद हुई है। वहीं, 2930 क्विंटल सरसों का उठान हुआ है।

मंडी प्रधान हनुमान शर्मा ने बताया कि सरसों की खरीद में तेजी लाने की जरूरत है। खरीद व उठान कार्य दोनों साथ-साथ करने चाहिए। ताकि, जगह की दिक्कत न आए। वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक सोमवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार गेहूं व सरसों की खरीद न करके अन्नदाता को परेशान कर रही है। खरीद व उठान न होने से मजबूरीवश किसानों को छोटे व्यापारियों को औने-पौने दामों में जिंस बेचना पड़ रहा है। सरकार को किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: 16,633 क्विंटल सरसों लेकर 842 किसान पहुंचे बाढड़ा मंडी