in

Charkhi Dadri News: 15 मिनट खरी-खोटी सुना वॉकआउट कर गए नगर पार्षद Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 15 मिनट खरी-खोटी सुना वॉकआउट कर गए नगर पार्षद  Latest Haryana News

[ad_1]


नगर परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक की शुरुआत में ही विरोध करते पार्षद सतबीर चौहान व जयसिंह लांब

शहरी विकास की रूपरेखा तैयार करने के लिए सात माह बाद सोमवार को आयोजित हुई नगर परिषद हाउस की बैठक

Trending Videos

पहला एजेंडा पढ़ते ही पार्षदों ने शुरू किया हंगामा, 15 ने रजिस्टर में दर्ज करवाया विरोध

शहरी विकास सुस्त होने पर किसी पार्षद ने चेयरमैन से तो किसी ने ईओ से मांगा जवाब

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। शहरी विकास की रूपरेखा तैयार करने के लिए सात माह बाद सोमवार को नगर परिषद हाउस की बैठक आयोजित हुई। बैठक हंगामेदार रही। पार्षदों ने खुलकर अपनी टीस बयां की। पार्षदों ने सदन में चेयरमैन की सुनी न ईओ की। वे 15 मिनट तक खरी-खोटी सुनाकर सदन से वॉकआउट कर गए। हालांकि, इससे पहले 15 पार्षदों ने रजिस्टर में बैठक के संंबंध में अपना विरोध लिखित रूप से दर्ज करवाया।

बता दें नगर परिषद हाउस की अंतिम बैठक जनवरी 2024 में हुई थी। नियमानुसार ये बैठक प्रतिमाह होनी चाहिए और सात माह बाद बैठक आयोजित करने पर नगर पार्षदों ने रोष देखने को मिला। 11:20 बजे ईओ राजाराम ने बैठक शुरू करने की अनुमति मांगी। उन्होंने पहला एजेंडा नगर पार्षदों के सामने रखा। यह एजेंडा पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर विचार-विमर्श करने का रहा। ईओ के एजेंडा पढ़ते ही नगर पार्षद कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए और ईओ से एजेंडा के अनुसार पिछली बैठक का रिकॉर्ड मांगा।

इसके बाद अन्य पार्षद भी इसके समर्थन में आ गए। उन्होंने भी अधिकारियों से रिकॉर्ड मांगा। ईओ ने उन्हें मनाने का प्रयास किया लेकिन खफा नगर पार्षदों ने एक न सुनी। यहां तक कि पार्षदों व प्रतिनिधियों ने चेयरमैन बक्शीराम सैनी पर सीधे तौर पर निशाना साधा। वरिष्ठ नगर पार्षद सतबीर चौहान जब अपनी बात कहने के लिए खड़े हुए तो चेयरमैन के मुंह से उनके लिए तू निकल गया। इस पर पार्षद सुधीर स्वामी ने चेयरमैन को टोकते हुए कहा कि ये आपके पिता की उम्र के हैं, कुछ तो शर्म करो। इसके बाद अन्य पार्षदों ने भी चेयरमैन को गरिमा में रहकर मर्यादित भाषा का प्रयोग करने की नसीहत दी। यहां से हंगामा शुरू हुआ और करीब 15 मिनट तक पार्षद खरी-खोटी सुनाते रहे। इसके बाद 11:45 बजे उन्होंने बैठक का बहिष्कार करने का एलान किया और अपना विरोध लिखित में दर्ज करवाया।

– अधिकारियों के खिलाफ प्रस्ताव पास करने का किया एलान

नगर पार्षदों ने चेयरमैन से कहा कि उनके वार्ड में विकास कार्य में भले ही देरी हो जाए, लेकिन कामचोर अधिकारियों पर कार्रवाई जरूरी है। काम से पल्ला झाड़ने वाले अधिकारियों के खिलाफ प्रस्ताव पास किए जाएं और फिर आगामी कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा जाए। पार्षदों ने सहमति जताते हुए कहा कि अगली बैठक में इस संदर्भ में निर्णय लेंगे और बाकायदा एजेंडे में इसे शामिल करवाएंगे।

– सफाई कर्मचारी हटाने से चरमराई है व्यवस्था

पार्षदों ने चेयरमैन बक्शीराम सैनी पर उनके वार्डाें में तैनात सफाई कर्मचारियों को हटाकर दूसरे वार्डाें में भेजने का आरोप लगाया। पार्षदों ने कहा कि इससे सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। लोग बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में रखी गईं मांगें पूरी होने के बाद अगले 40 एजेंडों पर मंथन किया जाएगा।

– पार्षदों ने हाउस में कहीं ये बातें

– पार्षद प्रतिनिधि विरेंद्र चरखी ने कहा कि चेयरमैन बात विकास की करते हैं जबकि वार्डाें में सफाई के लिए कस्सी-तसले तक नहीं हैं।

– पार्षद कौशल्या देवी ने कहा कि वार्ड में एक भी सफाई कर्मचारी नहीं आता। चेयरमैन साह्ब कूड़ा उठाने के लिए रेहड़ी तक नहीं है।

– पार्षद जयसिंह लांबा ने कहा कि चेयरमैन की सोच बहुत छोटी है। शहरवासियों का दुर्भाग्य है कि इन महाशय को चेयरमैन बना दिया। अब भुगतो…।

– पार्षद प्रतिनिधि विरेंद्र चरखी ने कहा कि चेयरमैन को अब विधानसभा चुनाव के लिए टिकट चाहिए। वार्डाें में जाओगे तो लोग कपड़े फाड़ेंगे। भागने में गली छोटी पड़ जाएगी।

वर्सन:

ये सब राजनैतिक स्टंट है। शहरी विकास प्रभावित करने की मंशा से ऐसा किया गया। एजेंडों पर विचार-विमर्श करने से पहले विरोध शुरू कर देना उक्त पार्षदों की छोटी मानसिकता को दर्शाता है। ईओ से मंथन करने के बाद जल्द ही अगली बैठक की तिथि तय कर दी जाएगी।

-बक्शीराम सैनी, चेयरमैन, दादरी नगर परिषद

फोटो 13

नगर परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक की शुरुआत में ही विरोध करते पार्षद सतबीर चौहान व जयसिंह लांबा। संवाद

फोटो 14

अपनी बात रखने के बाद सदन से वॉकआउट करते पार्षद। संवाद

फोटो 15

लेखाकार रविंद्र हुड्डा को लिखित में अपना विरोध दर्ज करवाते पार्षद। संवाद

[ad_2]
Charkhi Dadri News: 15 मिनट खरी-खोटी सुना वॉकआउट कर गए नगर पार्षद

Rohtak News: एमडीयू के हॉस्टल में मेस शुरू करने की मांग  Latest Haryana News

Rohtak News: एमडीयू के हॉस्टल में मेस शुरू करने की मांग Latest Haryana News

Rohtak News: सरकार मांगें मानकर खत्म कराए हड़ताल  Latest Haryana News

Rohtak News: सरकार मांगें मानकर खत्म कराए हड़ताल Latest Haryana News