चरखी दादरी। दादरी जिला पुलिस के सीआईए स्टाफ ने गांव ढाणी फोगाट निवासी युवक से 12.10 ग्राम हेरोइन बरामद करने के मामले में सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हिसार जिला के गांव पीरावली निवासी महेंद्र उर्फ बिट्टु के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वीरवार को सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई विशाल ने घसौला रोड पर निर्माणाधीन लघु सचिवालय से आगे नहर पुल से गांव ढाणी फोगाट निवासी राजीव उर्फ राजू को 12.10 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था। उसके बाद शुक्रवार को टीम ने इसी मामले में शामिल दूसरे आरोपी गांव मानकावास निवासी गुलशन उर्फ गुल्लक को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पूछताछ के दौरान गुलशन ने पुलिस को बताया कि उसने यह हेरोइन हिसार जिला के गांव पीरावली निवासी महेंद्र उर्फ बिट्टु से खरीदी थी।
सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई जगजीत सिंह ने रविवार को आरोपी महेंद्र उर्फ बिट्टु को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।