in

Charkhi Dadri News: 1.02 लाख क्विंटल सरसों और 51,208 क्विंटल गेहूं की उठान बाकी Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 1.02 लाख क्विंटल सरसों और 51,208 क्विंटल गेहूं की उठान बाकी  Latest Haryana News

[ad_1]

चरखी दादरी। जिले की मंडियों व खरीद केंद्रों पर सरसों के बाद अब गेहूं की आवक भी बंद हो गई है। अब एजेंसी का पूरा ध्यान उठान पर है।

Trending Videos

सोमवार को तीन केंद्रों से 7243 क्विंटल सरसों और 4 केंद्रों से 14,024 क्विंटल गेहूं की उठान की गई। अब भी 1.02 लाख क्विंटल सरसों और 51,208 क्विंटल गेहूं की उठान बाकी है। इस सीजन में जिले के तीन केंद्रों पर 7.48 लाख क्विंटल सरसों की आवक हुई। एजेंसी ने 7.44 लाख क्विंटल सरसों खरीदी। खरीदी गई सरसों में से एजेंसी 6,41,768 क्विंटल की उठान करवा चुकी है। 1.02 लाख क्विंटल अब भी मंडियों में है। दादरी मंडी में अभी 71,729 क्विंटल सरसों की उठान बाकी है।

इसी प्रकार, बाढड़ा मंडी से 9312 क्विंटल और झोझूकलां सब खरीद केंद्र से 21,789 क्विंटल की उठान बाकी है। वहीं, अब तक हुई उठान की बात करें तो दादरी मंडी से 4,39,272 क्विंटल, बाढड़ा मंडी से 99,531 क्विंटल और झोझूकलां खरीद केंद्र से 1.03 लाख क्विंटल सरसों गोदामों तक पहुंचाई गई है।

वहीं, जिले की दो मंडियों समेत चार सब केंद्रों पर 5.11 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हुई है। एजेंसी ने 4.85 लाख क्विंटल की खरीद की है। 4.34 लाख क्विंटल की उठान कराई जा चुकी है। दादरी मंडी से 30,844, झोझूकलां से 1515, बौंदकलां से 14,344 और छपार से 4605 क्विंटल गेहूं की उठान बाकी है।

– 30,934 किसानों ने सरसों तो 8,676 बेच चुके गेहूं

जिले के तीन केंद्रों पर इस बार 30,934 किसान सरसों बेचने पहुंचे। सरसों बेचने के लिए दादरी मंडी में सर्वाधिक 20,383 किसान पहुंचे हैं। इसी प्रकार, 8,676 किसान इस बार गेहूं लेकर मंडी पहुंचे हैं।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: 1.02 लाख क्विंटल सरसों और 51,208 क्विंटल गेहूं की उठान बाकी

जेलेंस्की बोले- तुर्किये में पुतिन का इंतजार करूंगा:  पुतिन ने यूक्रेन को सीधी बातचीत का ऑफर दिया था, ट्रम्प ने कहा- मीटिंग करें Today World News

जेलेंस्की बोले- तुर्किये में पुतिन का इंतजार करूंगा: पुतिन ने यूक्रेन को सीधी बातचीत का ऑफर दिया था, ट्रम्प ने कहा- मीटिंग करें Today World News

Poland’s changing view on Ukrainian refugees ahead of presidential polls Today World News

Poland’s changing view on Ukrainian refugees ahead of presidential polls Today World News