{“_id”:”67880b7343c15fc95c0f3931″,”slug”:”81000-applied-for-happy-card-59000-travelled-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-129932-2025-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: हैप्पी कार्ड के लिए 81,000 आवेदन, 59,000 ने की यात्रा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बस स्टैंड परिसर में बने काउंटर पर हैप्पी कार्ड लेने पहुंचे आवेदक।
चरखी दादरी। जिले के 81,000 लोगों ने हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है। इनमें से 65,892 हैप्पी कार्ड डिपो में पहुंच चुके हैं। 59,000 लोग कार्ड प्राप्त कर निशुल्क यात्रा कर चुके हैं। करीब 6,900 कार्डाें का वितरण अभी बाकी है जबकि 10,000 नए कार्ड जल्द ही जिला परिवहन विभाग के पास पहुंचने की उम्मीद है। हैप्पी कार्ड वितरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए पात्रों से संपर्क किया जा रहा है।
Trending Videos
मार्च 2024 से डिपो की ओर से हैप्पी कार्ड वितरण प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें 1.80 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों को सूची में शामिल किया गया। परिवहन विभाग की ओर से एक साल से हैप्पी कार्ड योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है।
दिसंबर 2024 तक हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन करने वाले पात्रों की संख्या करीब 80,000 है। दिसंबर तक विभाग के पास 65,892 कार्ड पहुंचे। इनमें से डिपो ने 59,000 लोगों को कार्ड बांटे हैं जबकि शेष 6,892 पात्रों को कॉल कर विभाग के कर्मचारी सूचित कर रहे हैं। इसके लिए विभाग ने बस स्टैंड परिसर में विशेष काउंटर लगाया है। इसमें सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कभी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए पात्र व्यक्ति के पास हैप्पी कार्ड लेने का संदेश होना चाहिए।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: हैप्पी कार्ड के लिए 81,000 आवेदन, 59,000 ने की यात्रा