[ad_1]
नगर के गामड़ी में जाट सम्मेलन को संबोधित करते समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया। संवाद
– गामड़ी स्थित जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में जाट आरक्षण समिति ने लिया निर्णय
संवाद न्यूज एजेंसी
बाढड़ा। जाट आरक्षण समिति ने एक बार फिर समाज को एकजुट करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। यह बात जाट धर्मशाला गामड़ी में आयोजित कार्यक्रम में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया ने कही।
प्रताप सिंह ने कहा कि 24 अगस्त से हरियाणा में भाईचारा सम्मेलन की शृंखला शुरू की जाएगी। यह सम्मेलन हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होंगे। इनका मकसद सामाजिक एकता, सद्भाव और संगठनात्मक मजबूती को बढ़ावा देना है। समिति का यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब समाज में राजनीतिक ध्रुवीकरण और जातीय तनाव बढ़ रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य समाज को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठाकर एकजुट करना है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम श्योराण ने कहा कि राजनीतिक लोग समाज को बांटने का काम करते हैं जबकि हमें जोड़ऩे की ज़रूरत है। उन्होंने साफ किया कि ये सम्मेलन किसी भी राजनीतिक दल से प्रेरित नहीं हैं, बल्कि, समाज की आत्मिक और सांस्कृतिक एकता के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर राजनीति जातीय ध्रुवीकरण का साधन बनती जा रही है, वहीं, ऐसे सामाजिक सम्मेलन समाज को जमीनी स्तर पर जोड़ऩे का कार्य करते हैं। जाट आरक्षण समिति का यह कदम राजनीतिक दलों के लिए भी एक संदेश है कि समाज अब केवल वोट बैंक नहीं, बल्कि, जागरूक और संगठित शक्ति बन रहा है।
संस्था के ट्रस्टी सदस्यों ने कहा कि सम्मेलन के दौरान चौधरी छोटूराम धाम जसैया के निर्माण को भी प्रमुखता से रखा जाएगा। यह धाम न केवल एक स्मारक है, बल्कि, समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा और प्रगति का केंद्र बनेगा। धाम में निशुल्क कोचिंग सुविधा का प्रावधान किया जा रहा है।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे फाेगाट खाप के अध्यक्ष सुरेश फोगाट ने कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए समाज की भागीदारी ज़रूरी है। हमें किसी एक नेता, पार्टी या संगठन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। हमारा उद्देश्य भाईचारे की भावना को फिर से जीवित करना है। ताकि, समाज का हर वर्ग सशक्त हो सके। इन सम्मेलनों के माध्यम से समिति युवाओं, किसानों, महिलाओं और बुद्धिजीवियों से संवाद स्थापित करेगी। हर विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक मुद्दों, शिक्षा, रोजगार और आरक्षण जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष जाट धर्मशाला धर्मवीर, दादरी जिला अध्यक्ष सरपंच अजीत, भिवानी जिला अध्यक्ष जोरा सिंह, मास्टर विनोद, कप्तान भीम सिंह द्वारका, कप्तान हवा सिंह डांगी, कुलदीप फोगाट, सरपंच हरिकिशन आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: हरियाणा में भाईचारा सम्मेलन की शृंखला 24 से


