{“_id”:”67758097908f0894d70d0957″,”slug”:”fire-in-wine-shop-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-129193-2025-01-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: हम साहुवास गैंग से हैं, तुमने दोस्त को फ्री में शराब नहीं दी…कहकर युवकों ने ठेके में लगाई आग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव नीमली नीमली गांव स्थित शराब ठेका जहां आग लगाई गई।
नीमली गांव स्थित शराब ठेके पर मंगलवार रात साढ़े 11 बजे की गई वारदात, सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों पर दर्ज किया केस
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। नीमली गांव स्थित शराब ठेके में दो युवकों ने आग लगा दी। घटना के वक्त दो कारिंदे ठेके के अंदर मौजूद थे। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, सदर थाना पुलिस ने शराब ठेके के कारिंदे की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में झज्जर जिले के फतेहपुरी गांव निवासी कर्ण उर्फ काला ने बताया कि वह और उत्तर प्रदेश के कातगी फिरोजाबाद निवासी स्वदेश नीमली शराब ठेके पर बतौर कारिंदे काम करते हैं। शराब ठेके का मालिक झज्जर निवासी विशाल है। उसने ठेका रोहतक जिले के बोहर गांव निवासी रोहित को मौखिक तौर पर बेच रखा है। ठेके पर शराब लाने व कैश ले जाने का काम रोहित खुद ही देखता है।
कर्ण उर्फ काला ने बताया कि 31 दिसंबर को रात करीब 10 बजे उन्होंने ठेके का गेट बंद करके चटाई लगा दी थी। करीब 11 से साढ़े 11 बजे के बीच वे और स्वदेश शराब ठेके के अंदर सो रहे थे। उसी दौरान दो युवकों ने बाहर से पहले आवाज लगाई और फिर गाली-गलौज की। एक युवक ने कहा कि मेरा नाम नितिन उर्फ खट्टर वासी नीमली है। हम साहुवास गैंग के गुर्गे हैं। कुछ दिन पहले मेरे दोस्त मोहित वासी नीमली को तुमने फ्री में शराब की बोतल नहीं दी और तुमने मोहित की पुलिस में शिकायत कर दी थी, आज हम तेरे ठेके को आग लगाकर तुम्हें जिंदा जला देंगे। इसके बाद एक युवक ने ठेके में तेल छिड़क कर आग लगा दी। इसके बाद दोनों कारिंदों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
– सीसीटीवी में कैद हुई घटना
शिकायतकर्ता ने पुलिस शिकायत में बताया कि ठेके के अंदर सीसीटीवी लगे हुए हैं। घटना उनमें कैद हो गई। कर्ण उर्फ काला ने बताया कि जाने से पहले दोनों आरोपियों ने फिर से साहुवास गैंग का नाम लिया और ठेके के अंदर जिंदा जलाने की धमकी दी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: हम साहुवास गैंग से हैं, तुमने दोस्त को फ्री में शराब नहीं दी…कहकर युवकों ने ठेके में लगाई आग