[ad_1]
चरखी दादरी के हनुमान मंदिर में प्रसाद ग्रहण करते भक्त।
चरखी दादरी। श्रीअन्नपूर्णा सेवा की तरफ से स्थानीय विश्राम गृह स्थित हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं को पूड़ी, हलवे और खीर का प्रसाद वितरित किया गया। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गरीबों को कंबल और शॉल का भी वितरण किया गया। भंडारे का आयोजन ब्रह्मलीन बाबा सच्चानाथ महाराज के आशीर्वाद से ब्रह्मलीन श्रीश्री 1008 मुरलीनाथ महाराज, डेरा साहुवास के महंत बाबा जालिम दास महाराज के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान हनुमान की विधिवत पूजा और भोग लगाने के साथ हुई। श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज’ और जय श्रीराम के नारों से वातावरण को आस्था से भर दिया। इस दौरान भक्तों ने भगवान हनुमान और भगवान श्रीराम के भजनों का रसपान किया। भंडारे को सफल बनाने में विनोद कायत, मुकेश, श्रीभगवान, मनीष कायत, गुलशन वत्स, भारत रोहिल्ला, अश्वनी कायत, नीतू, सुनीता का सहयोग रहा।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: हनुमान मंदिर में लगाया भंडारा, पूड़ी, हलवे और खीर का प्रसाद बांटा