“_id”:”66e21a22c1047ffb080081f4″,”slug”:”voter-awareness-campaign-launched-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-123196-2024-09-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: स्वीप टीम ने 5 गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 12 Sep 2024 04:00 AM IST
चरखी दादरी के रुदड़ौल गांव में विद्यार्थियों के साथ स्वीप टीम।
Trending Videos
चरखी दादरी। स्वीप टीम ने बुधवार को पांच गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। रुदड़ौल, दगड़ौली, कांहड़ा, चांदवास और हंसावास खुर्द में पहुंची टीम ने अधिकतम ग्रामीणों से पांच अक्तूबर को मतदान करने का आह्वान किया।
Trending Videos
टीम सदस्यों ने ग्रामीणों को बताया कि मतदान हम सभी का अधिकार और कर्तव्य है। यह भी एक तरह की देश सेवा है। इसीलिए हर व्यक्ति को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान करना चाहिए। हर वोट से सशक्त सरकार का निर्माण होता है, इससे लोकतंत्र को मजबूती भी मिलती है। टीम के सदस्य हरपाल आर्य ने चांदवास और रुदड़ौल में छात्रों को मताधिकार की जानकारी दी। इस अवसर पर बीएलओ राजेश सोनी, जोगेंद्र, सुनील, जोगेंद्र, बिजेंद्र आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: स्वीप टीम ने 5 गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान