[ad_1]
राजकीय महिला महाविद्यालय बाढड़ा में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत आयोजित प्रतियोगिता में विजेता
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत बाढड़ा राजकीय महाविद्यालय में आयोजित की गईं स्पर्धाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
बाढड़ा। राजकीय महिला महाविद्यालय में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर यशवंती के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया गया। इसके तहत आयोजित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में संगीता और भाषण स्पर्धा में दीपिका ने बाजी मारी।
कार्यक्रम अधिकारी यशवंती ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन भारत का प्रमुख कार्यक्रम है। कुपोषण को दूर करने के लिए मार्च 2018 में मिशन की शुरुआत की गई। इसका मुख्य उद्देश्य कुपोषण व एनीमिया को दूर करना व बेहतर पोषण को बढ़ावा देना है।
उन्होंने स्वयं सेविकाओं को आम लोगों को पोषण व शिक्षा को लेकर जागरूकता करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भोजन में सभी पौष्टिक तत्वों को शामिल करना चाहिए।
स्पर्धाओं के परिणामों की जानकारी देते हुए यशवंती ने बताया कि स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में संगीता प्रथम, कुसुमलता व स्वीटी द्वितीय और मोनिका व निकिता संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं।
फोटो 34
राजकीय महिला महाविद्यालय बाढड़ा में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत आयोजित प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं के साथ स्टाफ। स्रोत : संस्थान
[ad_2]
Charkhi Dadri News: स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में संगीता और भाषण स्पर्धा में दीपिका ने मारी बाजी