[ad_1]
चरखी दादरी। नवरात्र से एक दिन पहले शहर का बाजार स्टॉलों से सज गया। वहीं, बुधवार को लोगों ने खूब खरीदारी की और ग्राहकों में महिलाओं की संख्या अधिक रही। वही, दुकानदारों को नवरात्र में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। अहम बात यह है कि मांग बढ़ने के कारण नवरात्र में फलों के दामों में भी उछाल आया है।
बता दें कि तीन अक्तूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इससे एक दिन पहले ही लोगों ने बाजार पहुंचकर आवश्यक सामान की खरीदारी की। बुधवार को शहर के बाजार में दुकानें व स्टॉलों पर ग्राहकों की भीड़ रही। पहले दिन पूजन सामग्री, फल और माता की मूर्तियों की मांग अधिक रही।
दरअसल, नवरात्र के मद्देनजर दादरी के बाजार में 50 दुकानें व स्टॉलें लगी हैं। दुकानदारों ने बताया कि माता की चुनरी का रेट आकार व सजावट के अनुसार है। शृंगार की थाली में भी कई प्रकार चीजें हैं। प्रसाद के तौर पर किशमिश, मखाना, नारियल, मिश्री आदि का कोम्बो पैक बनाया गया है। वहीं, नवरात्र के चलते बुधवार को फलों की भी काफी मांग रही। अधिकतर लोगों ने सेब, सिंघाड़ा व केले की खरीद की। सेब 100 रुपये किलो, सिंघाड़ा 100 रुपये का डेढ़ किलो व केले 80 रुपये प्रति दर्जन के भाव से बिके।
बाजार में नवरात्र के सामान के भाव
चुनरी – 10 से 150 रुपये तक
शृंगार की थाली – 20 से 120 रुपये
प्रसाद – 20 से 40 रुपये
रंगीन कलश – 150
सामान्य कलश – 80
दीया – 50 रुपये
नारियल – 40 रुपये
मूर्ति – 50 से 200 रुपये
मालाएं – 20 से 80 रुपये
[ad_2]
Charkhi Dadri News: स्टॉलों से सजे शहर के बाजार, मांग बढ़ने से फलों के दामों में उछाल