– अटेला स्थित एसबीएम स्कूल में कार्यरत था दिल्ली निवासी चौकीदार, स्कूल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। गांव अटेला कलां स्थित निजी स्कूल का चौकीदार रात को 2.83 लाख नकदी और मोबाइल लेकर भाग निकला। दिल्ली निवासी आरोपी परिवार समेत स्कूल में ही रहता था। अप्रैल में ही उसने नौकरी ज्वाइन की थी। स्कूल प्रबंधन समिति ने इसकी शिकायत अटेला कलां पुलिस चौकी में दी है। इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अटेला चौकी पुलिस को दी शिकायत में एसबीएम सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रबंधक जगदीश ने बताया कि दिल्ली निवासी वीर बहादुर उर्फ राहुल बुधा को उन्होंने अप्रैल 2025 में स्कूल की रखवाली के लिए चौकीदार रखा था। तब से वह अपनी बेटी व पत्नी के साथ यहीं रहता था। उसे प्रतिमाह 15 हजार का वेतन दिया जा रहा था।
दो दिन पहले जब उन्होंने सुबह स्कूल आकर देखा तो सभी लाइटें जलती मिलीं। वह चौकीदार के कमरे में लाइट बंद करने गए तो वहां उसके परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं मिला। कॉल करने पर चौकीदार का फोन बंद मिला। इसके बाद स्कूल कार्यालय में जाकर देखा तो कार्यालय का ताला खुला मिला। अलमारी से 2.83 लाख रुपये व मोबाइल चोरी मिला। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में एएसआई एवं प्रभारी, अटेला कलां पुलिस चौकी अमित ने बताया कि स्कूल संचालक की ओर से शिकायत दी गई है। इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: स्कूल का चौकीदार नकदी और मोबाइल लेकर भागा