in

Charkhi Dadri News: सेना के हवलदार से 12.47 लाख की ठगी के तीन और आरोपी काबू Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: सेना के हवलदार से 12.47 लाख की ठगी के तीन और आरोपी काबू  Latest Haryana News

[ad_1]

चरखी दादरी। शहर निवासी सेना के हवलदार से 12.47 लाख रुपये ठगने के तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के नवलगढ़ निवासी अनवर, सचिन व चंदनपुरा निवासी जगदीश प्रसाद के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 2 नवंबर को उन्हें एक शिकायत मिली थी। इसमें शहर के प्रेमनगर निवासी पवन कुमार ने बताया कि वह सेना में हवलदार है। 13 अक्तूबर को उसके पास एक कॉल आई। इसमें उसे होटल के प्रमोशन की जानकारी दी गई। बाद में कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि अधिक जानकारी वह टेलीग्राम पर देगा। जब पवन ने टेलीग्राम एप देखा तो इसमें कई संदेश आए हुए थे। इनमें से उन्होंने प्रियंका नाम के अकाउंट पर बातचीत की। इसमें आरोपी ने उन्हें टास्क जीतने के बारे में बताया। इसके बाद पवन ने दो टास्क पूरे किए। पहली बार में उन्हें 210 व दूसरी बार 100 रुपये मिले। बाद में उनके पास टास्क में निवेश के लिए कई बार संदेश आए। इसमें सबसे पहले उन्होंने 1000 रुपये निवेश किए। इसमें 1480 रुपये मिले। बाद में उन्होंने अधिक रुपये कमाने के लालच में ठग के खातों में करीब 20 बार रुपये डाल दिए। इस तरह उन्होंने आरोपियों के पास 12.47 रुपये भेज दिए। 20 अक्तूबर को जब उन्होंने रुपये निकालने की कोशिश की तो रुपये नहीं निकले। इसके बाद पवन के पास एक संदेश आया। इसमें लिखा था कि टास्क अभी अधूरा है और रुपये निवेश करो। इसके बाद उन्होंने पांच ट्रांजेक्शन से रुपये भेजकर निकालने की कोशिश की तो भी रुपये नहीं निकले। बाद में उन्हें ठगी का पता चला और पुलिस से रुपये बरामद कराने की गुहार लगाई। 17 नवंबर को पुलिस ने आरोपी दिनेश बिश्नोई को राजस्थान से गिरफ्तार किया था और अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया। अब पुलिस ने मामले के तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से मामले से संबंधी पूछताछ कर रही है।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: सेना के हवलदार से 12.47 लाख की ठगी के तीन और आरोपी काबू

VIDEO : करनाल में विद्यार्थियों ने लोक विधाओं में मचाया धमाल, दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ आगाज Latest Haryana News

VIDEO : करनाल में विद्यार्थियों ने लोक विधाओं में मचाया धमाल, दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ आगाज Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: जनता कॉलेज के विद्यार्थियों ने निपुण कार्यक्रम में किया उम्दा प्रदर्शन  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: जनता कॉलेज के विद्यार्थियों ने निपुण कार्यक्रम में किया उम्दा प्रदर्शन Latest Haryana News