{“_id”:”67c1fe5e812ffb04520f1a5e”,”slug”:”motivated-students-to-write-by-explaining-the-theoretical-aspects-of-creative-writing-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-132502-2025-02-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: सृजनात्मक लेखन के सैद्धांतिक पक्ष बताकर विद्यार्थियों को लिखने के लिए प्रेरित किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
जनता महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में मौजूद विद्यार्थी।
चरखी दादरी। जनता महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी व अंग्रेजी विभाग की ओर से सृजनात्मक लेखन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ. यशवीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता समग्र शिक्षा विभाग के सहायक परियोजना संयोजक राजेश डागर व ब्लॉक रिसोर्स पर्सन डॉ. महेंद्र सिंह रहे।
Trending Videos
प्रथम सत्र में डॉ. महेंद्र सिंह ने सृजनात्मक लेखन के सैद्धांतिक पक्ष पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को लिखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सृजनात्मक लेखन के विविध क्षेत्रों के बारे में व्यापकता से चर्चा की और लेखन के अनेक टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि आंखों का काम केवल देखना नहीं है, बल्कि, अवलोकन भी करना है। इसी तरह, कानों का काम केवल सुनना नहीं है, बल्कि, ध्यान देना है। हाथों का काम केवल स्पर्श करना नहीं है, बल्कि, अनुभव करना है ।
दूसरे सत्र में राजेश डागर ने सृजनात्मक लेखन के व्यावहारिक पक्ष पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को अनेक विषय देकर लेखन भी करवाया। उन्होंने लेखन में आने वाली अनेक भ्रांतियों का निवारण व्यावहारिक ढंग से अपनी नोटबुक आदि दिखाकर किया। ताकि, विद्यार्थी लिखने के लिए तैयार हो सकें। उन्होंने बताया कि कोई भी विद्यार्थी लेखन कार्य कर सकता है।
इस मौके पर हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. हेमलता शर्मा, प्रो. अमनदीप सैनी, डॉ. शुभम, प्रो. कुणाल, प्रो. मानसी, डॉ. किरण, डॉ. प्रमिला, प्रो. कृपाल आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: सृजनात्मक लेखन के सैद्धांतिक पक्ष बताकर विद्यार्थियों को लिखने के लिए प्रेरित किया