[ad_1]
ट्रेनी आईपीएस दिव्यांशी सिंगला की अगुवाई में दादरी शहर में पैदल मार्च निकालते पुलिस अधिकारी।
चरखी दादरी। सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के उद्देश्य से दादरी जिला पुलिस ने शनिवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में पैदल मार्च निकाला। ट्रेनी आईपीएस दिव्यांशी सिंगला के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्थानीय झाडू सिंह चौक, झज्जर घाटी, पुरानी गोशाला चौक, वाल्मीकि नगर, बधवाना गेट, हीरा चौक होते हुए सिटी पुलिस थाने तक मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत डायल 112 या नजदीकी पुलिस थाना, चौकी में सूचना दें। सूचना मिलते ही पुलिस की ओर से तुरंत आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान डीएसपी मुख्यालय धीरज कुमार, सिटी पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर दादरी जिला पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस व डॉग स्क्वायड टीमें सार्वजनिक स्थानों के अलावा होटल, धर्मशाला में चेकिंग के लिए पहुंच रही हैं।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए पुलिस ने निकाला पैदल मार्च