in

Charkhi Dadri News: साइबर अपराधी ने एसबीआई कर्मचारी बन पूर्व सैनिक से ठगे 40,000 Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: साइबर अपराधी ने एसबीआई कर्मचारी बन पूर्व सैनिक से ठगे 40,000  Latest Haryana News

[ad_1]


चरखी दादरी के इसी साइबर थाने में पूर्व सैनिक की शिकायत पर केस दर्ज हुआ।

चरखी दादरी/बौंदकलां। खुद को एसबीआई कर्मचारी बताकर साइबर अपराधी ने बौंदखुर्द निवासी पूर्व सैनिक से 40,000 रुपये ठग लिए। पीड़ित ने ठगी की शिकायत दादरी साइबर थाना पुलिस को दी है इसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात सुलझा दी जाएगी।

Trending Videos

पुलिस को दी गई शिकायत में बौंदखुर्द निवासी रामभोल पुत्र महाबीर सिंह ने बताया कि वह आर्मी से रिटायर्ड हैं। छह दिसंबर को उनके पास एक फोन आया। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह एसबीआई से बोल रहा है। आपका क्रेडिट कार्ड कई दिनों से प्रयोग न हो पाने के कारण अस्थायी रूप से बंद है। अगर इसे स्थायी रूप से बंद कराना है तो भेजे गए ओटीपी की जानकारी दे दो।

रामभोल के अनुसार वह ठग की बातों में आ गया और उसने मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी उससे साझा कर ली। इसके बाद दो ट्रांजेक्शन के जरिये उसके खाते से 40,000 रुपये कट गए। इसके बाद वह बैंक पहुंचा तो उसे ठगी का पता चला। वारदात के बाद पूर्व सैनिक 19 दिसंबर को थाने पहुंचा और ठगी संबंधी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को काबू कर वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: साइबर अपराधी ने एसबीआई कर्मचारी बन पूर्व सैनिक से ठगे 40,000

Rohtak News: किसान सभा ने जांगड़ा के पुतले का दहन किया  Latest Haryana News

Rohtak News: किसान सभा ने जांगड़ा के पुतले का दहन किया Latest Haryana News

Bhiwani News: सरकारी स्कूल की दीवार तोड़कर वीटा बूथ पर बेचा जा रहा चाय व सामान Latest Haryana News

Bhiwani News: सरकारी स्कूल की दीवार तोड़कर वीटा बूथ पर बेचा जा रहा चाय व सामान Latest Haryana News