in

Charkhi Dadri News: सर्वेक्षण प्रतिक्रिया पोर्टल खुला, नागरिक दे सकेंगे स्वच्छता फीडबैक Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: सर्वेक्षण प्रतिक्रिया पोर्टल खुला, नागरिक दे सकेंगे स्वच्छता फीडबैक  Latest Haryana News

[ad_1]


चरखी दादरी के नगर परिषद कार्यालय में प्रशिक्षण देतीं एसबीएम प्रभारी ज्योति शर्मा।

चरखी दादरी। नगर परिषद की ओर से सर्वेक्षण प्रतिक्रिया पोर्टल चालू कर दिया गया है और अब नागरिक शहर की स्वच्छता के लिए पोर्टल पर जाकर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। इसके लिए टीम को भी प्रशिक्षण दिया गया है और टीम घर-घर जाकर नागरिकों को इसकी जानकारी देगी।

Trending Videos

नगर परिषद की ओर से मुख्यालय से आई प्लान किट के तहत तैयारी की जा रही है। इसके अनुसार ही आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नगर परिषद कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें उन्हें पोर्टल पर प्रतिक्रिया देने और कचरा प्रबंधन की जानकारी दी गई। विशेषज्ञ सीमा देवी की अगुवाई में टीम घरों में जाकर नागरिकों को गीाला, सूखा, हानिकारक कचरे की जानकारी देगी। टीम उन्हें यह बताएगी कि कचरा प्रबंधन और निस्तारण कितना जरूरी है।

सीडीपीओ गीता सहारण के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन की जिला प्रभारी ज्योति शर्मा मुख्य वक्ता रहीं। प्रभारी ज्योति ने बताया कि रसोई से निकलने वाले कचरे को नागरिक बाहर न फेंकें और कचरे के लिए घर में तीन कूड़ेदान रखें। इसके लिए नागरिकों को खर्चा करने की जरूरत नहीं है बल्कि लोग अपने घर पड़े कैन, पुरानी बाल्टी और डिब्बे में कचरा निस्तारण कर सकते हैं। इसमें तीनों प्रकार का कचरा अलग रखें और सभी डिब्बों को एक जगह पर रखें। पिछली बार प्रतिक्रिया कम मिलने के कारण शहर की स्वच्छता रैंकिंग गिर गई थी। इस बार नागरिकों को जागरूक करने के लिए मुख्यालय की ओर से भी 40,000 पर्चे भेजे जाएंगे।

इसके लिए गठित टीम शहर में पर्चों का वितरण करेगी। नागरिक https://sbmurban.org/feedback यूआरएल से भी अपनी प्रतिक्रिया दें सकते हैं।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: सर्वेक्षण प्रतिक्रिया पोर्टल खुला, नागरिक दे सकेंगे स्वच्छता फीडबैक

रूस-यूक्रेन जंग के 3 साल, 30 PHOTOS:  एक करोड़ यूक्रेनी बेघर, 20 लाख बच्चे मदद को तरसे; दोनों तरफ 2 लाख से ज्यादा मौतें Today World News

रूस-यूक्रेन जंग के 3 साल, 30 PHOTOS: एक करोड़ यूक्रेनी बेघर, 20 लाख बच्चे मदद को तरसे; दोनों तरफ 2 लाख से ज्यादा मौतें Today World News

मोहाली: MASK CLUB में सुबह तड़के चले लात-घूंसे:  पुलिस पर भी उठे सवाल, बंद करने का समय 3 बजे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली: MASK CLUB में सुबह तड़के चले लात-घूंसे: पुलिस पर भी उठे सवाल, बंद करने का समय 3 बजे – Chandigarh News Chandigarh News Updates