[ad_1]
गांव घसौला में आयोजित आम सभा में मौजूद खाप के पदाधिकारी।
चरखी दादरी। सर्वजातीय अठगामा खाप घसौला की कार्यकारिणी की बैठक रणबीर सिंह प्रधान की अध्यक्षता में रविवार को गांव घसौला में संपन्न हुई। बैठक में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान गांव घसौला में चारों पानों में एक-एक सब कमेटी बनाने का सुझाव रखा गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि खाप के संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए आठों गांवों में सदस्य बनाए जाएंगे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: सर्वजातीय अठगामा खाप गांवों में चलाएगी सदस्यता अभियान