in

Charkhi Dadri News: सर्वखाप व जातीय पंचायत में डल्लेवाल की हालत पर जताई चिंता Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: सर्वखाप व जातीय पंचायत में डल्लेवाल की हालत पर जताई चिंता  Latest Haryana News

[ad_1]


दादरी के बाबा स्वामी दयाल धाम में आयोजित सर्वखाप एवं सर्वजातीय पंचायत में मौजूद लोग। 

चरखी दादरी। शहर के स्वामी दयाल धाम में शुक्रवार को सर्वखाप और सर्वजातीय पंचायत में जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती हालत पर चिंता जताई गई। पंचायत में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह व पूर्व सीएम ओपी चौटाला के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं, किसान आंदोलन को लेकर सरकार के रवैये पर रोष जताया गया।

Trending Videos

पंचायत की अध्यक्षता करते हुए फोगाट खाप-19 प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि हिसार जिले के बास में 29 दिसंबर को जगजीत सिंह डल्लेवाल का समर्थन करने के लिए बैठक होगी। इसमें दादरी जिले से भी हिसार जाने के लिए बैठक में चर्चा की गई। बास में होने वाली पंचायत में आंदोलन को तेज करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। यहां तक एक माह से जगजीत सिंह धरने पर हैं। उनकी हालत प्रतिदिन नाजुक होती जा रही है। उनकी हालत को लेकर भी केंद्र सरकार चिंतित नहीं है।

फोगाट खाप से अलग हुए किसानों से भी अपील

प्रधान सुरेश फोगाट ने हाल ही में फोगाट खाप-19 से नाराज होकर अठगामा खाप बनाने वाले किसानों को भी इसमें शामिल होने की अपील की।उन्होंने कहा कि हमसे नाराज चल रहे किसानों को भी मनाकर एकजुट होने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही सभी को एक छत के नीचे लाकर किसान कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। अठगामा खाप प्रधान रणबीर सिंह बैठक में उपस्थित थे।

#

आज डीसी को सौंपेंगे ज्ञापन

शनिवार को खाप पदाधिकारी रोष प्रदर्शन करेंगे और मांगों के लिए डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। इसके लिए सभी किसान व पदाधिकारी सुबह 11 बजे लघु सचिवालय परिसर में एकत्र होंगे।

ये रहे मौजूद

बैठक में फोगाट खाप-19 सचिव कुलदीप फोगाट, प्रवक्ता देवेंद्र लीला, चिड़िया खाप से राजबीर शास्त्री व कला सिंह, श्योराण खाप-25 प्रधान बिजेंद्र बेरला, किसान सभा से रणधीर सिंह कुंगड़, सांगवान खाप से राजकरण व राजकुमार सरपंच, सुरेश खेड़ी बूरा, सतगामा इमलोटा प्रधान ओमप्रकाश, प्रवीण चेयरमैन, सत्यबीर शर्मा आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: सर्वखाप व जातीय पंचायत में डल्लेवाल की हालत पर जताई चिंता

#
Rohtak News: नगर निगम चुनाव …बढ़ती जा रही चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की संख्या  Latest Haryana News

Rohtak News: नगर निगम चुनाव …बढ़ती जा रही चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की संख्या Latest Haryana News

अब बिना बैंक खातों से जुड़े डिजिटल पेमेंट वॉलेट से भी कर सकेंगे भुगतान, जानिए कैसे Business News & Hub

अब बिना बैंक खातों से जुड़े डिजिटल पेमेंट वॉलेट से भी कर सकेंगे भुगतान, जानिए कैसे Business News & Hub