{“_id”:”67b7810a21fe19188408c3d9″,”slug”:”10-teachers-including-the-principal-were-found-absent-in-the-school-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-132116-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: सरपंच प्रतिनिधि और पंच को स्कूल में गैर हाजिर मिले प्राचार्य समेत 10 शिक्षक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजकीय स्कूल मौड़ी के स्टाफ की उपस्थिति पंजिका में नहीं भरी गई विजिट या छुट्टी।
चरखी दादरी। गांव मौड़ी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का सरपंच प्रतिनिधि और पंच ने वीरवार को औचक निरीक्षण किया। यहां प्राचार्य समेत 10 शिक्षक गैरहाजिर मिले। इसके बाद उन्होंने बीईओ रामचंद्र इंदौरा को सूचित कर मौके पर बुलाया। बीईओ इंदौरा ने स्कूल का निरीक्षण कर पंचायत प्रतिनिधियों का पक्ष जाना। उन्होंने कहा कि आरोप की जांच तीन सदस्यीय समिति करेगी।
Trending Videos
मौड़ी गांव के सरपंच प्रतिनिधि अनिल फोगाट और पंच प्रविंद्र वीरवार सुबह राजकीय स्कूल का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से प्राचार्य के बारे में जानकारी लेनी चाही तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सरपंच प्रतिनिधि अनिल ने बताया कि स्कूल प्रांगण में घास उगी थी। शौचालय और कमरों की छतों पर जाले लगे मिले।
उन्होंने बीईओ को सूचना दी तो दोपहर को वह भी मौके पर पहुंच गए। अनिल ने बताया कि बीईओ ने हाजिरी रजिस्टर जांचा तो वीरवार को दस शिक्षक गैर-हाजिर मिले। बाद में उन्होंने प्राचार्य से फोन कर पूछा तो उन्होंने कहा कि वे विजिट पर स्कूल से बाहर गए हैं, लेकिन उपस्थिति पंजिका में छुट्टी या विजिट भरी गई थी।
– बीईओ और डीईओ के नाम सौंपी शिकायत
पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ के नाम संबोधित शिकायत बीईओ को सौंपी। इसमें गैर-हाजिर शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की गई। स्कूल का निरीक्षण करने बाद बीईओ लौट गए।
– विद्यार्थियों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं : सरपंच प्रतिनिधि
सरपंच प्रतिनिधि अनिल ने बताया कि प्राचार्य स्कूल में अक्सर देरी से आकर जल्दी चले जाते हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई और संस्थान सुधार पर उनका बिल्कुल ध्यान नहीं है। संस्थान में सफाईकर्मी तैनात होने के बावजूद स्वच्छता का अभाव है। अगर इस तरह एक साथ शिक्षक गैर मौजूद रहेंगे तो विद्यार्थियों का अहित हो सकता है। परीक्षा बोर्ड परीक्षाएं भी नजदीक आ चुकी हैं, लेकिन शिक्षक उन्हें पढ़ाने के बजाय छुट्टी मना रहे हैं।
स्कूल का दौरा कर दोनों पक्षों की बात सुनी गई और स्थिति भी देखी गई। अगर प्राचार्य स्कूल कार्य से गए तो इसकी सूचना विभाग को देनी चाहिए। सरपंच प्रतिनिधि का स्कूल की जांच करना सराहनीय है। फिलहाल शिकायत ले ली गई। आरोप की जांच तीन सदस्यीय समिति करेगी और स्थिति के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी और रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजी जाएगी। – रामचंद्र इंदौरा, बीईओ, बौंदकलां।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: सरपंच प्रतिनिधि और पंच को स्कूल में गैर हाजिर मिले प्राचार्य समेत 10 शिक्षक