in

Charkhi Dadri News: सरपंचों ने गांवों में लगवाए 1,728 सीसीटीवी Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: सरपंचों ने गांवों में लगवाए 1,728 सीसीटीवी  Latest Haryana News

[ad_1]

चरखी दादरी। जिले की ग्राम पंचायतों ने अपने गांवों में 1,728 सीसीटीवी लगवाकर सराहनीय कार्य किया है। एसपी अर्श वर्मा ने वीरवार को इस पहल में भागीदार बनने वाले सरपंचों को अपने कार्यालय में बुलाया और प्रशंसा पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।

Trending Videos

पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि सम्मानित किए गए सरपंचों ने गांव में सीसीटीवी लगवाकर सुरक्षित माहौल देने में अहम भूमिका निभाई है। इस कदम से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और अपराध घटित होने पर सबसे पहले पुलिस अपराधियों का पता लगाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर सीसीटीवी की मदद लेगी।

कैमरे अपराध की रोकथाम, अपराध अन्वेषण और छानबीन में कारगर रहेंगे। इनकी सहायता से चोरी, अपहरण, लूट, शरारती तत्वों पर निगरानी, छेड़छाड़ जैसी वारदात रुक सकेगी। उन्होंने कहा कि अब इन सरपंचों से अन्य ग्राम पंचायतें प्रेरित होंगी।

जिले में कुल 1,728 सीसीटीवी लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी पंचायतों से आने के लिए आह्वान किया। इस दौरान गांव झोझूकलां से अशोक कुमार, सांतौर से प्रवीन कुमार, बिगोवा से कृष्ण कुमार, हुई से कुलदीप सिंह, डाढ़ी छिल्लर से प्रदीप, पातुवास से गुणपाल, बादल से अंकित सरपंच, कंहेटी से प्रमिला के प्रतिनिधि, भागवी से प्रमिला कुमारी के प्रतिनिधी, सरुपगढ़ से भाग्यश्री के प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया।

एसपी ने थाने का निरीक्षण, प्रभारी को दिए निर्देश

चरखी दादरी। एसपी अर्श वर्मा ने वीरवार को शहर पुलिस थाने का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान थाना परिसर, एमएचसी कक्ष, मालखाना, हवालात और कंप्यूटर कक्ष की जांच की गई। थाना मोहर्रिर (लिपिक) से रिकाॅर्ड की जानकारी लेकर सफाई और स्वच्छता के निर्देश दिए गए। सभी अनुसंधानकर्ताओं को आमजन की लंबित शिकायतों का जल्द निपटारा करने, अभियोगों में प्रभावी कार्यवाही कर अपराधियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिलाने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि पीएम विंडो, सीएम विंडो और आने-वाली शिकायतों का समय पर निपटारा होना चाहिए। सभी ग्राम प्रहरी इस एप पर नियमित डेटा अपडेट करें। थाना भवन परिसर में की गई व्यवस्थाओं, जवानों के रहन-सहन, रसोई और स्वच्छता आदि का निरीक्षण किया।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: सरपंचों ने गांवों में लगवाए 1,728 सीसीटीवी

Gurugram News: कार और 7 लाख न मिलने पर दिया तीन तलाक  Latest Haryana News

Gurugram News: कार और 7 लाख न मिलने पर दिया तीन तलाक Latest Haryana News

Rohtak News: गला दबाकर पत्नी की हत्या करने के दोषी को उम्रकैद  Latest Haryana News

Rohtak News: गला दबाकर पत्नी की हत्या करने के दोषी को उम्रकैद Latest Haryana News