{“_id”:”6786b8c7d19fa75ad70e8c76″,”slug”:”request-for-laying-drinking-water-line-and-opening-irrigation-canals-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-129855-2025-01-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में लोगों ने लगाई पेयजल लाइन डालने और सिंचाई के नाले खुलवाने की गुहार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दादरी में आयोजित समाधान शिविर में फरियादियों की समस्याएं सुनते एसडीएम नवीन कुमार व नगाधीश आशिष
चरखी दादरी। लघु सचिवालय सभागार में मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से समाधान शिविर लगाया गया। इसमें एसडीएम नवीन कुमार और नगराधीश आशिष सांगवान ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। शिविर में लोगों ने मुख्य रूप से पेयजल लाइन डालने और सिंचाई के नाले खुलवाने की गुहार लगाई। वहीं पेंशन बनवाने, रास्ते में अवैध कब्जा हटवाने आदि की मांग भी रखी गई।
Trending Videos
इसके अलावा शिविर में परिवार पहचान पत्र से संबंधित, जन्म प्रमाणपत्र, छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने, दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाने, पेंशन योजना का लाभ दिलाने और रास्तों पर से अवैध कब्जे हटवाने, फसल मुआवजा दिलाने, आंबेडकर आवास योजना का लाभ दिलाने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने, बिजली से संबंधित, छात्रवृत्ति व सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि समस्याएं सुनी गईं और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। सभी पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और कोई पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इसे लेकर समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाए।
नगराधीश आशिष सांगवान ने कहा कि सरकार के निर्देशों अनुसार ही समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का हल निकालना है। ऐसे में जनता से सीधे रूप से जुड़ी योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारी नागरिकों की शिकायतों का तत्परता के साथ समाधान करें। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के अलावा उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित कर नागरिकों की समस्याएं सुनी जा रही हैं। नागरिक अपने संबंधित उपमंडलाधीश कार्यालय में अपनी समस्याएं रख सकते हैं।
#
[ad_2]
Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में लोगों ने लगाई पेयजल लाइन डालने और सिंचाई के नाले खुलवाने की गुहार