दादरी लघु सचिवालय में सोमवार को आयोजित शिविर में शिकायतें सुनते नगराधीश जितेंद्र कुमार। स्रोत : जनसंपर्क विभाग
– चरखी दादरी में अब तक समाधान शिविर के जरिये प्रशासन के पास पहुंचीं कुल 2941 शिकायतें, 185 का अब भी नहीं हुआ समाधान
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। समाधान शिविर सेवा जिलावासियों को खूब रास आ रही है। इससे उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान हो रहा है। समाधान शिविर की अब तक की स्थिति देखें तो जिला प्रशासन ने 93.70 फीसदी शिकायतें निपटा दी हैं जबकि 185 शिकायतों का समाधान अभी बाकी है।
जिला उपायुक्त मुनीश शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समाधान शिविर की लंबित शिकायतों की प्रगति को लेकर समय पर अपडेट सुनिश्चित किया जाए। पूर्व में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर जिले में हर सोमवार और वीरवार को समाधान शिविरों को आयोजन किया जा रहा है।
जिले में अब तक कुल 2941 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 2756 का समाधान हो चुका है जबकि 185 शिकायतें का निपटान अभी लंबित हैं। इन शेष शिकायतों पर संबंधित विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के साथ कार्रवाई कर रहे हैं।
वहीं, सोमवार को आयोजित शिविर में नगराधीश जितेंद्र कुमार ने कहा कि समाधान शिविर शासन और जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम बनकर उभरे हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से नागरिक बड़ी संख्या में शिविरों में पहुंच रहे हैं। अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन के समक्ष रख रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों के समाधान में देरी न करें।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में आईं 93.70 फीसदी शिकायतों का प्रशासन ने किया निपटान