in

Charkhi Dadri News: समसपुर से भागवी तक 2.7 किलोमीटर कच्चे मार्ग को पक्का करने की 35 दिन में ही मिली मंजूरी Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: समसपुर से भागवी तक 2.7 किलोमीटर कच्चे मार्ग को पक्का करने की 35 दिन में ही मिली मंजूरी  Latest Haryana News

[ad_1]


गांव समसपुर से भागवी को जाने वाला कच्चा रास्ता।

चरखी दादरी। जिले के गांव समसपुर से भागवी को जाने वाले कच्चे मार्ग को पक्का करने के लिए मार्केटिंग बोर्ड की ओर से भेजा गया प्रस्ताव मुख्यालय से मंजूर हो गया है। इसके लिए जल्दी ही अगली प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसकी फाइल 14 दिसंबर को ही मुख्यालय भेजी गई थी। गांव समसपुर से भागवी को जाने वाले 2.7 किलोमीटर लंबे कच्चे मार्ग को पक्का करवाने की लंबे समय बाद मंजूरी मिली है।

Trending Videos

रास्ते को पक्का करवाने के लिए गांव समसपुर के ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे। रास्ते को पक्का करवाने के लिए स्थानीय विधायक सुनील सांगवान से मिले थे। ग्रामीणों का कहना था कि कच्चा रास्ता होने के कारण खेतों में जाने के लिए किसानों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, बारिश के दिनों में यहां जलभराव होने के कारण किसान कई दिनों तक अपनी फसलें तक नही संभाल पाते। विधायक के प्रयास के बाद मार्केटिंग बोर्ड मुख्यालय ने रास्ते को पक्का करवाने की मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने के साथ ही स्थानीय मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी रास्ते की पैमाइश करवाएंगे।

किसान बोले : रास्ता पक्का होने से मिलेगी राहत

गांव समसपुर निवासी किसान भूपेंद्र फौगाट, सुरेंद्र कुमार, मनबीर सिंह, विजय कुमार, बलबीर सिंह, रणधीर व राजेंद्र सिंह ने बताया कि कच्चे रास्ते में बारिश से कई दिनों तक जलभराव की समस्या बनी रहती है। इसके कारण खेतों में जाने वाले किसान गिरकर घायल होते रहे हैं। अब पक्की सड़क बनने के बाद किसानों व ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी।

10 मीटर चौड़ाई में बनेगी सड़क

गांव समसपुर से भागवी मोड़ तक बनने वाली 2.7 किलो मीटर लंबी और 10 मीटर तक चौड़ाई में सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। सड़क बनने के बाद यहां से दोपहिया व बड़े वाहन भी आसानी से गुजर सकेंगे। वहीं, जिला झज्जर की सीमा से जोड़ने वाला लिंक मार्ग बन सकेगा।

कच्चे रास्ते को पक्का बनाने की मंजूरी मिल गई है। अब जल्दी ही कच्चे रास्ते की पैमाइश और एस्टीमेट बनवाने का काम करवाया जाएगा। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर वर्क आर्डर जारी कर दिए जाएंगे। – अजय कुमार, जेई मार्केटिंग बोर्ड, चरखी दादरी।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: समसपुर से भागवी तक 2.7 किलोमीटर कच्चे मार्ग को पक्का करने की 35 दिन में ही मिली मंजूरी

Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में दो जिलों के 238 ने किया मतदान  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में दो जिलों के 238 ने किया मतदान Latest Haryana News

Bhiwani News: सभी चौकों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें खराब, लग रहा जाम Latest Haryana News

Bhiwani News: सभी चौकों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें खराब, लग रहा जाम Latest Haryana News