{“_id”:”677188bf9bce76a9c10cea12″,”slug”:”satbir-gothada-brahmin-pradhan-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-128955-2024-12-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: सतबीर गोठड़ा ग्रामीण अंचल ब्राह्मण जन कल्याण समिति के प्रधान मनोनीत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ग्रामीण अंचल ब्राह्मण जन कल्याण समिति के निर्वाचित पदाधिकारी। स्रोत=संस्था
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
चरखी दादरी। ग्रामीण अंचल ब्राह्मण जन कल्याण समिति बलकरा का रविवार को त्रिवार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।
चुनाव के लिए 22 दिसंबर को अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र भरे गए थे। प्रत्येक पद के लिए एक-एक नामांकन प्राप्त होने के कारण मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी। सर्वसम्मति से दयाराम शर्मा बलकरा को कार्यकारी अध्यक्ष, सतबीर गोठड़ा को प्रधान, मनीराम खातीवास उपप्रधान, बलराज समसपुर को सचिव, शशि भूषण रावलधी खजांची, रमेश मकड़ानी सहसचिव और रमेश कुमार बलकरा को प्रेस प्रवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी बलबीर सिंह, सूबेदार मेजर जयचंद्र शर्मा, बख्तावर समसपुर, कृष्ण रावलधी, पूर्व प्रधान रामानंद, पूर्व सचिव शशिकांत भारद्वाज, पूर्व खजांची जयभगवान, धर्मबीर मौड़ी, श्यामसुंदर और बिजेंद्र आदि मौजूद रहे।
फोटोे 08 ग्रामीण अंचल ब्राह्मण जन कल्याण समिति के निर्वाचित पदाधिकारी। स्रोत : संस्था
[ad_2]
Charkhi Dadri News: सतबीर गोठड़ा ग्रामीण अंचल ब्राह्मण जन कल्याण समिति के प्रधान मनोनीत