{“_id”:”67eae133fb84cda7b40941da”,”slug”:”grandfather-and-grandson-riding-a-bike-died-12-days-after-the-road-accident-case-registered-against-the-accused-car-driver-48-days-later-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-134354-2025-04-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: सड़क हादसे के 12 दिन बाद हुई थी बाइक सवार दादा-पोते की मौत, 48 दिन बाद आरोपी कार चालक पर केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Tue, 01 Apr 2025 12:08 AM IST
मृतक चंद्रसिंह। फाइल फोटो
झोझूकलां। पालड़ी गांव के समीप 9 फरवरी को हुए सड़क हादसे के 12 दिन बाद बाइक सवार घायल दादा-पोता की मौत हो गई थी। महेंद्रगढ़ जिले के खुडाना गांव निवासी मृतक बुजुर्ग चंद्र सिंह व उनका पोता दक्ष तंवर के मौत मामले में बुजुर्ग के बेटे सत्यबीर ने 48 दिन बाद झोझूकलां थाने में आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में बेटे सत्यबीर ने बताया कि वह खेती करता है। उसके पिता चंद्र सिंह और बेटा दक्ष तंवर 9 फरवरी को बाइक लेकर घर से गांव पालड़ी जा रहे थे। उसी दौरान जब वे पालड़ी बस स्टैंड पर पहुंचे तो पीछे से आई एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों दादा-पोता घायल हो गए। इसके बाद चालक ही दोनों को लेकर दादरी अस्पताल आया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।
उस दौरान इंसानियत के नाते चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई। इसके बाद 20 फरवरी को दक्ष की तबीयत खराब हुई और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, अगले दिन 21 फरवरी को ही उसके पिता की हालत अधिक खराब हो गई। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसके चचेरे भाई ने अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज कराया था। उन्होंने पालड़ी बस स्टैंड क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: सड़क हादसे के 12 दिन बाद हुई थी बाइक सवार दादा-पोते की मौत, 48 दिन बाद आरोपी कार चालक पर केस दर्ज