[ad_1]
{“_id”:”67718b81dfb8a1483403b3a4″,”slug”:”road-problem-in-kari-dharini-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-128969-2024-12-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: सड़क गड्ढों में तब्दील, हर पल रहती है हादसों की आशंका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव कारी धारणी को जाने वाले जर्जर हाल सडक मार्ग। स्रोत= संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
बाढड़ा। गांव कारी धारणी को जाने वाली सड़क सरकार व विभाग के उदासीन रवैये के कारण जर्जर हो गई है। अब गड्ढों में सड़क ही दिखाई नहीं दे रही है। पूर्व विधायक नैना चौटाला के आश्वासन के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं होने से रोष व्याप्त है।
ग्रामीण रामपाल, संदीप सांगवान, हनुमान सिंह, भूपसिंह, जगवीर, सुमेर सिंह, जगदीश, सोनू, सुमित आदि ने बताया कि गांव कारी धारणी के लिए कारी गांव से सड़क निकलती है। यह वर्षों पहले बनाई गई थी। इसके बाद विभाग इस सड़क की सुध लेना ही भूल गया। इसके कारण सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। सड़क में गड्ढे हैं। इससे सड़क दिखाई नहीं दे रही है। ग्रामीणों को गड्ढों व रोड़ों से होकर गुजरना पड़ता है। इससे अक्सर हादसों का डर बना रहता है। साइकिल व दोपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं पर कोई समाधान नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पूर्व विधायक नैना चौटाला से भी सड़क बनवाने की गुहार लगाई थी। इस पर उन्होंने एक माह में सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था। पूर्व विधायक का आश्वासन काम नहीं आया। इससे ग्रामीणों में सरकार व विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से सड़क का शीघ्र निर्माण करवाए जाने की मांग की है।
हलके के भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने इस संबंध में कहा कि सर्दी का मौसम बीतने के बाद इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके निर्माण को लेकर कई बार विभाग व प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।
– सुमेर सिंह
सड़क पर गड्ढे होने के कारण दोपहिया वाहन चालक कई बार हादसे के शिकार हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की मुख्य सड़क होने के कारण लोग इसी रास्ते से सफर करते हैं। जगह-जगह गड्ढे होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
-रामपाल धारणी
ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण की मांग को लेकर कई बार विभाग व प्रशासन को अवगत कराया है। अब तक कोई समाधान नहीं होने से ग्रामीणों में प्रशासन व विभाग के प्रति रोष बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही ढिगावा रोड को जाम करने करने के लिए विवश होंगे।
-संदीप
सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। इसके निर्माण को लेकर कई बार विभाग व प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।
-सुमित
फोटो- 22
गांव कारी धारणी जाने वाली बदहाल सड़क। स्रोत : संवाद
फोटो 23 – सुमेर सिंह,संवाद
फोटो 24 – रामपाल धारणी संवाद
फोटो 25 संदीप, संवाद
फोटो -26 सुमित ,संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: सड़क गड्ढों में तब्दील, हर पल रहती है हादसों की आशंका