{“_id”:”67a8fbf51ffb05520e049b57″,”slug”:”a-man-found-dead-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-131406-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: सड़क किनारे मृत मिला टेंट हाउस संचालक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक सुरेश। स्रोत: परिजन
शनिवार को गोपालवास में टेंट लगाने के लिए गए थे, रात को खाना-खाकर लौटते समय हुई घटना
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। गांव कादमा-गोपालवास रोड पर शनिवार रात पुलिस को एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। उसकी पहचान गांव रामलवास निवासी सुरेश के रूप में हुई। सुरेश के परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण सुरेश की जान गई है। सुरेश के बेटे के बयान पर बाढड़ा थाना पुलिस ने आरोपी चालक अंकित पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बेटे नवीन ने बताया कि सुरेश टेंट हाउस लगाने का काम करते थे। उन्होंने नवीन टेंट हाउस के नाम से गांव झोझूकलां में अपनी दुकान कर रखी थी। इसमें वह अपने साथ मजदूर रखते थे। ऑर्डर पर वह मौके पर जाकर काम करवाते थे। शनिवार को वह गांव गोपालवास एक शादी में टेंट लगाने के लिए गए थे। रात करीब साढ़े 9 बजे वह खाना खाकर अपने घर रामलवास जाने के लिए निकले थे। जब वह गांव से मुख्य रोड पर आए तो उन्होंने अपने मजदूर को फोन कर खाना खाने और घर जाने के संबंध में बातचीत की। तब मजदूर की ओर से 20 मिनट में फ्री होकर घर जाने का जवाब दिया गया।
इसके बाद वह गांव रामलवास निवासी अंकित के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर घर की ओर रवाना हुए थे। रात करीब 10:55 बजे जब मजदूर घर जाने लगा तो मुख्य रोड पर करीब 500 मीटर की दूरी पर सुरेश मृत मिला। इसकी सूचना उसने नवीन को दी और सुरेश को कादमा पीएचसी में भर्ती कराया। वहां सुरेश को चिकित्सकों ने दादरी रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने जांच कर सुरेश को मृत घोषित कर दिया। रविवार को बाढड़ा थाना पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी की और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
परिजन बोले : हत्या की आशंका, गहनता से हो जांच
सुरेश के चाचा सत्यबीर ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो सुरेश के कपड़े फटे थे। गले व सिर पर चोट के निशान थे। उन्हें शक है कि किसी ने गला दबाकर सुरेश की हत्या की है। संदेह के आधार पर परिजनों ने पुलिस से मामले की गहनता से जांच कर आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
वर्सन:
मृतक सुरेश के बेटे के बयान आरोपी ट्रैक्टर चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की तफ्तीश के दौरान जो सबूत प्राप्त होंगे, उनके अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-सुरेंद्र सिंह, एएसआई व जांच अधिकारी, थाना बाढड़ा
फोटो-05
मृतक सुरेश। स्रोत : परिजन
फोटो-06
झोझूकलां स्थित सुरेश का टेंट हाउस। संवाद
फोटो-07
नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान इंतजार करते परिजन। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: सड़क किनारे मृत मिला टेंट हाउस संचालक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका