in

Charkhi Dadri News: संयुक्त किसान मोर्चा ने नई कृषि नीति के ड्राफ्ट की प्रतियां फूंक जताया विरोध Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: संयुक्त किसान मोर्चा ने नई कृषि नीति के ड्राफ्ट की प्रतियां फूंक जताया विरोध  Latest Haryana News

[ad_1]


केंद्र सरकार की प्रस्तावित नई कृषि नीति के ड्राफ्ट की प्रतियां फूंकते हुए अखिल भारतीय किसान सभ

चरखी दादरी। केंद्र सरकार के कृषि एवं विकास कल्याण मंत्रालय की ओर से तैयार की जा रही नई कृषि नीति का संयुक्त किसान मोर्चा ने विरोध किया है। अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से मोर्चा उपप्रधान फतेह सिंह चिड़िया की अध्यक्षता में नई कृषि नीति के ड्राफ्ट की प्रति फूंकी गई। प्रदर्शन का नेतृत्व नरेंद्र फोगाट झिंझर ने किया।

Trending Videos

इस मौके पर सुरेंद्र मोठसरा ने कहा है कि सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। किसानों के आंदोलन के दबाव में तीन काले कृषि कानून वापस लेने के बाद भी किसानों के खिलाफ में कानून टुकड़ों में लाने का प्रयास कर रही है। नई कृषि नीति के लागू होने पर सरकारी अनाज मंडी खत्म हो जाएंगी, प्राइवेट कंपनियां बाजार में आ जाएंगी जिसमें किसानों का शोषण होगा। वहीं, आम उपभोक्ता को भी महंगे दामों में अनाज व सब्जियां मिलेंगी।

दलवीर सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों से किए वादों पर काम नहीं कर रही है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को एमएसपी की संवैधानिक गारंटी के लिए आमरण अनशन को 49 दिन हो गए हैं। सरकार को उनकी जान की कोई परवाह नहीं है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इसमें चरखी दादरी जिले से हजारों ट्रैक्टर शामिल होंगे।

किसान नेताओं ने कहा कि 26 जनवरी के प्रदर्शन की तैयारी के लिए किसानों की टीम गांव-गांव जाकर प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगी और नई कृषि नीति के बारे में लोगों को जागरूक करेगी। प्रदर्शन को विकास झिंझर, महावीर, ओम नम्बर, जगदीश साहू, ईश्वर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: संयुक्त किसान मोर्चा ने नई कृषि नीति के ड्राफ्ट की प्रतियां फूंक जताया विरोध

Charkhi Dadri News: सब जूनियर नेशनल कबड्डी स्पर्धा में सोनिया ने प्रदेश की टीम को दिलाया रजत पदक  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: सब जूनियर नेशनल कबड्डी स्पर्धा में सोनिया ने प्रदेश की टीम को दिलाया रजत पदक Latest Haryana News

Thousands protest in Serbia triggered by station roof collapse Today World News

Thousands protest in Serbia triggered by station roof collapse Today World News