in

Charkhi Dadri News: शिविर में 1078 युवक-युवतियों ने कराया विवाह के लिए पंजीकरण मेला में 38 युवाओं को मिला रोजगार Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: शिविर में 1078 युवक-युवतियों ने कराया विवाह के लिए पंजीकरण मेला में 38 युवाओं को मिला रोजगार  Latest Haryana News

[ad_1]

चरखी दादरी। मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन एवं ग्राम पंचायत बौंद कलां, बौंद खुर्द व रणकोली के सहयोग से राजा भोज के सम्मान में निशुल्क चिकित्सा शिविर, रोजगार मेला एवं विवाह पंजीकरण शिविर बौंद कलां स्थित धर्मशाला में आयोजित किया गया। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 381 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 38 युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

Trending Videos

इसी प्रकार विवाह पंजीकरण की मुहिम के तहत 1078 युवक-युवतियों ने अपना पंजीकरण करवाया। शिविर में 20 वरिष्ठ चिकित्सक की टीम ने 378 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की। विटामिन-डी, खून की जांच, ईसीजी, शुगर, बीपी आदि टेस्ट शामिल थे। मरीजों को मौके पर ही निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। चिकित्सा शिविर में डॉ. नरेंद्र वशिष्ठ, विशेष फोगाट, अमित सहरावत, प्रीति बंसल, अजीत, डॉ. नरेश, डॉ. वीरभान, डाॅ. विरेंद्र, डाॅ. किशोर गुप्ता ने सेवाएं प्रदान कीं।

तीनों गांवों के सरपंच अत्तर सिंह कुम्हार, प्रेमपाल परमार व अजीत परमार और पूर्व पार्षद महेंद्र सोनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद धर्मबीर सिंह के बेटे मोहित ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. किरण कलकल एवं बलवान सिंह साहू मौजूद रहे। संगठन के युवा विंग अध्यक्ष एवं समाजसेवी अनिल साहू ने बताया कि संगठन के युवा विंग अध्यक्ष एवं समाजसेवा अनिल साहू ने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य आगामी दिनों में एक बड़े सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करना है।

मुख्य अतिथि मोहित चौधरी ने अपने संबोधन में संगठन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह मुहिम जनकल्याणकारी उद्देश्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। समाजसेवी एवं संगठन संस्थापक बलवान साहू ने कहा कि संगठन पूर्व में भी जनहित के कार्यों में सक्रिय रहा है। विवाह पंजीकरण की नई पहल से युवक-युवतियों को विशेष लाभ मिलेगा।

समाजसेवी बलवान साहू ने युवाओं को समाज निर्माण के आगे आने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री राष्ट्रदीप परमार, मंडल अध्यक्ष सुरेश परमार, आईटी प्रमुख संजय बंसल, सतपाल, मैनपाल, गोलूराम रानीला, पवन सैन, नरेंद्र पिचोपा, मनीष, ब्रह्मप्रकाश, राजकुमार मोर, ज्योति चौहान आदि का सहयोग रहा।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: शिविर में 1078 युवक-युवतियों ने कराया विवाह के लिए पंजीकरण मेला में 38 युवाओं को मिला रोजगार

Charkhi Dadri News: आज से बंद रहेगा रावलधी-भिवानी लिंक रोड आरओबी  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: आज से बंद रहेगा रावलधी-भिवानी लिंक रोड आरओबी Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: इस बार खेती बढि़या सै, जै राम ठीक तै पार तार दे तो…  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: इस बार खेती बढि़या सै, जै राम ठीक तै पार तार दे तो… Latest Haryana News