in

Charkhi Dadri News: शिक्षकों और विद्यार्थियों के बनेंगे आईडी कार्ड, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: शिक्षकों और विद्यार्थियों के बनेंगे आईडी कार्ड, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी  Latest Haryana News

[ad_1]


आईडी कार्ड पहने विद्यार्थी और मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी। 

चरखी दादरी। शिक्षा विभाग की ओर से जिले के सभी प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थियों के आईडी कार्ड बनाए गए हैं और बालवाटिका के शिक्षकों के आईडी कार्ड भी बनाकर उन्हें दिए गए हैं। अब नए सत्र से विभाग अन्य विद्यार्थियों के आईडी कार्ड बनाने के लिए तैयारी करेगा। अब तक जिले के 209 स्कूलों में 10,333 विद्यार्थियों के आईडी कार्ड बनाए जा चुके हैं।

Trending Videos

बता दें कि स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से वर्ष 2024 में प्राथमिक स्कूलों में निजी स्कूलों की तर्ज पर विद्यार्थियों के आईडी कार्ड बनाने के निर्देश दिए थे। इस दौरान सितंबर तक दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के आईडी कार्ड बनाए गए। इसके बाद विभाग ने प्रक्रिया बंद कर दी। आईडी कार्ड बनाकर विभाग राजकीय स्कूलों को भी निजी स्कूलों के बराबर करना चाहता है ताकि राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के मन में स्वयं के प्रति हीन भावना न रहे।

दरअसल, विभाग का प्राथमिक स्तर से शुरुआत करने का मकसद विद्यार्थियों आत्मविश्वास की नींव मजबूत करना है। अगर पहले ही विद्यार्थियों को निजी स्कूल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तो आगे चलकर उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

किस खंड में बने कितने विद्यार्थियों के आईडी कार्ड

बता दें कि दादरी खंड के 70 स्कूलों में 3,657 विद्यार्थियों के आईडी कार्ड बने हैं। वहीं, बौंद खंड के 62 स्कूलों के 3,140 विद्यार्थियों के आईडी कार्ड बने हैं। इसी तरह बाढड़ा खंड के 77 स्कूलों में 3,536 आईडी कार्ड बने हैं।

नए सत्र से सभी शिक्षकों के बनेंगे आईडी कार्ड

विभाग की ओर से वर्तमान में केवल बालवाटिका शिक्षकों के आईडी कार्ड बनाए गए हैं। इनमें जिला के सभी 209 बालवाटिका प्रभारियों को शामिल किया गया। अब प्राथमिक शिक्षकों के आईडी कार्ड बनाकर उन्हें विभाग की ओर प्रमाण दिया जाएगा। इसके बाद शिक्षकों को भी किसी कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान पहचान संबंधी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस सत्र में शामिल हो सकते 12वीं तक के विद्यार्थी

शिक्षा विभाग की ओर से सबसे पहले प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थियों पर यह योजना आजमाई गई। अब विभाग की ओर से नए सत्र में कक्षा छठी से 12वीं के विद्यार्थियों व शिक्षकों को भी शामिल कर सकता है। हालांकि, विभाग की ओर से अभी इस बारे में निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

वर्ष 2024 में विभाग की ओर से प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थियों के आईडी कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए थे। उस दौरान जिले के सभी 209 प्राथमिक स्कूलों में विभाग की विद्यार्थियों के आईडी कार्ड बनाकर उन्हें सौंप दिए गए। इस बार विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों के आईडी कार्ड भी बनाए जाएंगे। – नवीन नारा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, दादरी

[ad_2]
Charkhi Dadri News: शिक्षकों और विद्यार्थियों के बनेंगे आईडी कार्ड, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

Sirsa News: लंबी कूद में खारी सुरेरां की मंजू पंवार प्रथम Latest Haryana News

Sirsa News: लंबी कूद में खारी सुरेरां की मंजू पंवार प्रथम Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: कविता पाठ में शिवानी ने मारी बाजी  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: कविता पाठ में शिवानी ने मारी बाजी haryanacircle.com