[ad_1]
शहर के बस स्टैंड रोड पर घूमते गोवंश।
चरखी दादरी। शहर को कैटल फ्री बनाने के लिए आज रात से गोवंश पकड़ो अभियान शुरू होगा। टेंडर प्रक्रिया सिरे चढ़ने के बाद नगर परिषद अधिकारियों ने एजेंसी को कार्यादेश जारी कर दिया है। एजेंसी एक गोवंश पकड़ने व उसे छोड़ने की एवज में नगर परिषद से 1400 रुपये लेगी। शहर की सड़कों पर इस समय 1500 से अधिक गोवंश होने का अनुमान है।
वहीं इससे पहले एजेंसी को 890 प्रति गोवंश के हिसाब से ठेका दिया गया था। अबकी बार एजेंसी अपने स्तर पर जगह का चुनाव कर पशुओं को छोड़गी। दरअसल, लंबे समय से गोवंश पकड़ो अभियान शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया सिरे चढ़ने का इंतजार था। यह प्रक्रिया सिरे चढ़ते ही नगर परिषद अधिकारियों ने तत्काल कार्यादेश जारी कर दिया है। वहीं, एजेंसी ने मुहिम शुरू करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। दावा है कि शुक्रवार रात से 10 कर्मचारियों की टीमें गोवंश पकड़ना शुरू कर देंगी।
सफाई निरीक्षण राजेश कुमार ने बताया कि रात नौ बजे से अलसुबह चार बजे तक एजेंसी से शहर से गोवंश पकड़ेगी। शुक्रवार को इसकी शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार शहर के कैटल फ्री बनने तक मुहिम जारी रहेगी और एजेंसी को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, इससे पहले भी गोवंश पकड़ो अभियान चलाए जा चुके हैं, लेकिन एक भी अभियान पूरा नहीं हो पाया। अधिकारियों की मानें तो व्यवस्था में फेरबदल होने से इस बार मुहिम सिरे चढ़ेगी।
शहर को गोवंश मुक्त करने पर खर्च होंगे 21 लाख
नगर परिषद की ओर से गोवंश पकड़ने का जो टेंडर आवंटित किया गया है उसके अनुसार एक गोवंश पकड़ने पर एजेंसी को 1400 रुपये का भुगतान किया जाएगा। एक गोवंश पकड़ने में न्यूनतम पांच मिनट से अधिकतम एक घंटे तक का समय लगता है। अगर एजेंसी शहर से सभी 1500 गोवंश पकड़ लेती है, तो नगर परिषद की ओर से 21 लाख लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।
शहरी क्षेत्र में गोवंश छोड़ने वालों पर नजर रखेंगी नगर परिषद के कर्मचारी
गोवंश पकड़ो अभियान शुरू करने के साथ नगर परिषद अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों से गोवंश लाकर शहरी सीमा में छोड़ने वालों पर भी नजर रखेंगे। निगरानी के लिए नगर परिषद कर्मचारियों की टीमें बनाई जाएंगी और जल्द ही ये कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
– राजेश वर्मा, ईओ, दादरी नगर परिषद
– मनजीत दलाल, एजेंसी संचालक
[ad_2]
Charkhi Dadri News: शहर को कैटल फ्री बनाने के लिए प्रति गोवंश 1400 रुपये लेगी एजेंसी