in

Charkhi Dadri News: विभाग से बाढड़ा की बस सेवाओं में विस्तार करवाए सरकार Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: विभाग से बाढड़ा की बस सेवाओं में विस्तार करवाए सरकार  Latest Haryana News

[ad_1]


बाढड़ा बस स्टैंड परिसर। 

बाढड़ा। बाढड़ा बस स्टैंड को बस डिपो का दर्जा देने की मांग लगातार जोर पकड़ी जा रही है। ग्रामीणों का कहना कि लंबे व लोकल रूटों पर बस सेवा नहीं होने से यात्री बेहद परेशान हैं। इतना ही नहीं, ऑटो चालकों को भी मजबूरीवश दोगुना किराया देना पड़ रहा है। विभाग और सरकार को परिवहन सेवाओं की कमी तरफ ध्यान देकर बस सेवाओं में विस्तार कराना चाहिए।

Trending Videos

ग्रामीण मास्टर रघुवीर, ऋषिराम, राजेश, सुरेश आदि ने बताया कि लोकल रूटों पर बसें नहीं चलने के कारण लोगों को उपमंडल कार्यालय या अन्य कार्यों के लिए आने-जाने के लिए दोगुना किराया देना पड़ता है। बाढड़ा बस स्टैंड को बस डिपो का दर्जा दिया जाए तो यहां से लोकल रूटों पर भी बसों का आगमन शुरू हो जाए। ग्रामीणों ने मांग की है कि बाढड़ा बस स्टैंड को सब डिपो का दर्जा मिले ताकि यहां से लंबे व लोकल रूटों पर बसें चल सकें।

लोगों का कहना है कि सब डिपो बनने से लोगों को दोगुना किराया भी नहीं देना पड़ेगा और समय पर पहुंच सकेंगे। इस समय लोकल रूटों पर दिन भर कोई बस नहीं चलती है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए प्रशासन व विभाग से मांग है कि बाढड़ा बस स्टैंड को बस डिपो का दर्जा दिया जाए। ताकि, लोगों को सुविधाएं मिल सकें।

लोग बोले : लंबे समय से झेल रहे परेशानी

लोकल रूटों पर बसें नहीं चलने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बारे में रोडवेज डिपो को कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं। अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ हैं। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। -रघुवीर, बाढड़ा

लोकल रूट पर बसें नहीं चलने के कारण स्कूल-काॅलेज जाने वाले छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे वह समय पर शिक्षण संस्थान में नहीं पहुंच पाते और उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। लोगों को भी बाजार आने-जाने में काफी परेशानी होती है। -ऋषिराम, बाढड़ा

– लोगों को रोजमर्रा के कार्य के लिए बाजार जाना पड़ता है। लोकल व लंबे रूटों पर बसें नहीं चलने से लोग परेशान हैं। लोगों का पूरा दिन व्यर्थ हो जाता है। वे अन्य कार्य भी नहीं कर पाते हैं। लोकल रूटों पर बसें चलाने की मांग करते हैं। -राजेश, बाढड़ा

– लंबे व लोकल रूटों पर बसें नहीं चलने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बारे में कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। लंबे समय से बस सेवाओं की बाढड़ा में कमी बनी है। अब तक दूर नहीं हुई है -सुरेश कुमार, बाढड़ा

[ad_2]
Charkhi Dadri News: विभाग से बाढड़ा की बस सेवाओं में विस्तार करवाए सरकार

Ambala News: अब छावनी से चलेगी प्रयागराज के लिए एसी बस Latest Haryana News

Ambala News: अब छावनी से चलेगी प्रयागराज के लिए एसी बस Latest Haryana News

Rohtak News: फुट ओवर ब्रिज हटाने का काफी हद तक काम पूरा, एक-एक लेन की चालू  Latest Haryana News

Rohtak News: फुट ओवर ब्रिज हटाने का काफी हद तक काम पूरा, एक-एक लेन की चालू Latest Haryana News