in

Charkhi Dadri News: विनेश को जुलाना से टिकट, कांग्रेस के स्थानीय दावेदारों की उम्मीद कायम Latest Haryana News

[ad_1]

कांग्रेस के अलावा इनेलो ने दो और जजपा ने एक सीट से घोषित नहीं किया उम्मीदवार, नामांकन में अब चार दिन का समय ही शेष

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। पहली राजनीतिक पारी में हाथ के साथ चलने का फैसला लेने वाली विनेश फौगाट को कांग्रेस ने जींद जिला के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके बाद कांग्रेस के स्थानीय दावेदारों ने राहत की सांस ली है। विनेश का हलका तय होने से उनमें टिकट मिलने की उम्मीद कायम है। टिकट के दावेदारों में से कुछ दिल्ली में डेरा डाले हैं।

बता दें कि विनेश फौगाट के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद उन्हें दादरी जिले की बाढड़ा या जींद की जुलाना विधानसभा सीट से उतारने के कयास लगाए जा रहे थे। इस तरह की चर्चाओं ने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं एवं टिकट के दावेदारों की धड़कनें बढ़ा दी थीं। हालांकि, शुक्रवार शाम विनेश का हलका तय होते ही दादरी और बाढड़ा हलके से टिकटार्थियों को राहत की सांस मिली। हालांकि, शनिवार को भी कांग्रेस ने जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की। वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी घाेषित करने के बाद मुकाबले की स्थिति कुछ हद तक स्पष्ट हो सकेगी।

विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पांच अक्तूबर से चल रही है। तीन दिन के अंदर जिले में महज एक ही नामांकन हुआ है। वह भी निर्दलीय उम्मीदवार का है। कांग्रेस के अलावा जजपा, इनेलो, आप और अन्य राजनीतिक संगठनों ने भी अपने प्रत्याशी तय नहीं किए हैं जबकि नामांकन में चार दिन का समय शेष है। रविवार को नामांकन नहीं होंगे।

– बाढड़ा हलके से जजपा तय नहीं कर पाई प्रत्याशी

सबसे पहले जजपा ने दादरी हलके से पूर्व विधायक राजदीप फौगाट को उम्मीदवार घोषित किया था। जजपा अब तक बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र का उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है। बाढड़ा हलके से वर्ष 2019 के चुनाव में नैना चौटाला विधायक बनी थीं।

– दादरी हलके से महिला नेता या विधायक सोमबीर को टिकट मिलने की चर्चा

दादरी के अलावा कांग्रेस ने बाढड़ा हलका से अभी उम्मीदवार तय नहीं किए हैं। दादरी हलके की बात करें तो मनीषा सांगवान और मौजूदा विधायक सोमबीर सांगवान को टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इन दोनों में से एक को टिकट मिलने की चर्चा है।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: विनेश को जुलाना से टिकट, कांग्रेस के स्थानीय दावेदारों की उम्मीद कायम

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 8 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates

Haryana Assembly Election: AAP को बड़ा झटका, पूर्व MLA उमेश अग्रवाल की पत्नी अनीता अपने बेटे संग BJP में शामिल Latest Haryana News