{“_id”:”67ba21fd9659a0922a045587″,”slug”:”students-gave-wonderful-presentations-in-the-farewell-party-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-132177-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: विदाई पार्टी में विद्यार्थियों ने दीं मनमोहक प्रस्तुतियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मकड़ाना स्थित बीएमडी स्कूल में आयोजित विदाई पार्टी में प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थी शिक्षक
झोझूकलां। गांव मकड़ाना स्थित बीएमडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। स्वागत नृत्य, रैंप वॉक, टैलेंट शो और म्यूजिकल चेयर आदि स्पर्धाएं आकर्षण का केंद्र रहीं।
Trending Videos
संस्था के निदेशक डॉ. सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्कूल के उपनिदेशक साहिल फोगाट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन विशेष है, क्योंकि हम छात्रों को नए अध्याय की ओर बढ़ने के लिए विदाई दे रहे हैं। उन्होंने सभी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल सिंह लांबा और शिक्षक नंदपाल सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों को विद्यालय की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रोफेसर दीपिका, मंजीत कौर, विक्रम लांबा, सुनील फोगाट, कपिल फोगाट, बृजेश लांबा आदि मौजूद रहे।
सुचित्रा बनीं हड़ौदी राजकीय स्कूल की कार्यवाहक प्राचार्या
बाढड़ा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हड़ौदी में पीजीटी जीवविज्ञान की अध्यापिका सुचित्रा ने बतौर कार्यवाहक प्राचार्या कार्यभार संभाल लिया है। स्टाफ सदस्यों ने उन्हें बधाई दी। पूर्ण सहयोग और मिलजुल कर कार्य करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सभी स्टाफ सदस्यों ने आगामी सत्र में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने की भी शपथ ली। कार्यक्रम में जगबीर, अनामिका, बबीता, महेंद्रा, सविता, राजेश कुमारी, स्नेहलता, अनीता और सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: विदाई पार्टी में विद्यार्थियों ने दीं मनमोहक प्रस्तुतियां