in

Charkhi Dadri News: वार्ड-19 में चरमराई सीवर व्यवस्था, मैनहोल के टूटे ढक्कन बढ़ा रहे परेशानी Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: वार्ड-19 में चरमराई सीवर व्यवस्था, मैनहोल के टूटे ढक्कन बढ़ा रहे परेशानी  Latest Haryana News

[ad_1]

वार्ड की गलियों में भरा है सीवर का दूषित पानी, शिकायत के बाद भी समाधान न होने से लोगों में रोष

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। शहर के वार्ड 19 में पिछले लंबे समय से सीवर व्यवस्था चरमराई हुई है। वार्डवासियों का आरोप है कि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शिकायत सौंपने के बाद भी संज्ञान नहीं लिया। वार्ड की गलियों की में दूषित पानी भरा हुआ है। सीवर मैनहोल के क्षतिग्रस्त ढक्कन वार्डवासियों व राहगीरों की परेशानी और बढ़ा रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से वार्ड में बनीं सीवर संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान करवाने की मांग की है।

वार्ड 19 स्थित जीडी गोयनका स्कूल व दमकल विभाग को जाने वाले मुख्यमार्ग पर पिछले एक साल से सीवर मैनहोल ओवरफ्लो कर रहे हैं। इसके अलावा 5 मैनहोल के ढक्कन टूटे होने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों में हादसे का शिकार होने का भय बना रहता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मैनहोल से निकला दूषित पानी घरों के सामने भर जाता है। इसके कारण कॉलोनी में दुर्गंध फैली रहती है। समस्या के समाधान के लिए कई बार जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन, अब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। इसके चलते वार्डवासियों में विभाग के खिलाफ रोष बना है।

-कर्मचारियों पर लगाया खानापूर्ति का आरोप

स्थानीय निवासी अनिल कुमार, राजेश सैन, दीपक कुमार, अजीत कुमार व प्रदीप कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से भेजे गए कर्मचारी बांस की लकड़ी के सहारे गंदगी को आगे खिसकाकर अपने काम से पल्ला झाड़ लेते हैं। वहीं, उनके जाने के कुछ देर बाद सीवर समस्या फिर से गहरा जाती है।

लोग बोले : कई बार कर चुके टूटे ढक्कन बदलने की मांग

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कई बार गलियों में टूटे पड़े सीवर मैनहोल के ढक्कन बदलवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। यह लापरवाही किसी हादसे का कारण बन सकती है।

-जरनेल सिंह, वार्डवासी

– पूरी गली दूषित पानी से लबालब रहती है। यहां से गुजरने वाले लोगों को पानी से गुजरना पड़ता है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। विभाग के उदासीन रवैये का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं।

-रामकुमार, दुकानदार

वर्सन:

हमारे कर्मचारी शहर के सभी सीवर मैनहोल ब्लॉकेज खोलने का कार्य कर रहे हैं। जल्द ही वार्ड-19 में बनी समस्या का भी स्थायी समाधान करवा दिया जाएगा।

-सोहनलाल, एक्सईएन, जनस्वास्थ्य विभाग

फोटो: 17

दमकल विभाग कार्यालय रोड पर ओवरफ्लो सीवर मैनहोल से निकलता दूषित पानी। संवाद

फोटो : 18

वार्ड-19 में जीडी गोयनका स्कूल के पास टूटा पड़ा सीवर मैनहोल। संवाद

फोटो: 19

जरनेल सिंह

फोटो 20

रामकुमार।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: वार्ड-19 में चरमराई सीवर व्यवस्था, मैनहोल के टूटे ढक्कन बढ़ा रहे परेशानी

Bhiwani News: चुनाव के बाद रिलैक्स मूड में दिखे पूर्व वित्तमंत्री जयप्रकाश दलाल Latest Haryana News

Bhiwani News: चुनाव के बाद रिलैक्स मूड में दिखे पूर्व वित्तमंत्री जयप्रकाश दलाल Latest Haryana News

West Indies defeat Scotland by six wickets Today Sports News

West Indies defeat Scotland by six wickets Today Sports News