{“_id”:”6786b87ef0647e78640abf86″,”slug”:”awareness-campaign-launched-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-129901-2025-01-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: वार्ड 18 में स्वच्छता मिशन टीम ने चलाया जागरूकता अभियान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वार्ड 18 में लोगों को जागरूक करने पहुंची नगर परिषद टीम।
चरखी दादरी। शहर के वार्ड 18 में नगर परिषद की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को टीम वार्ड में पहुंची और लोगों को कचरा निस्तारण की जानकारी दी।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे घर पर कचरे को अलग-अलग रख सकते हैं और इसको गाड़ी में भी विशेष तरीके से डालें। स्वच्छ भारत मिशन जिला प्रभारी ज्योति शर्मा ने नागरिकों को बताया कि गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग कूडे़दान में एकत्र करें। इसके बाद गीले कचरे को गाड़ी के हरे बॉक्स में और सूखे कचरे को नीले बॉक्स में डालें। उन्होंने कहा कि रसोई से निकलने वाले फल-सब्जियों के छिलकों को किसी मटके में डालकर कंपोस्ट खाद बना सकते हैं और इसका उपयोग घर में लगे पौधों में कर सकते हैं।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: वार्ड 18 में स्वच्छता मिशन टीम ने चलाया जागरूकता अभियान