in

Charkhi Dadri News: वर्ष 2019 के चुनाव में दादरी हलके के 14 बूथों पर हुआ था 55 फीसदी से कम मतदान Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: वर्ष 2019 के चुनाव में दादरी हलके के 14 बूथों पर हुआ था 55 फीसदी से कम मतदान  Latest Haryana News
#

[ad_1]

चरखी दादरी। पिछले विधानसभा चुनाव में दादरी हलके के 14 बूथों पर 55 फीसदी से कम मतदान हुआ था और यह बूथ मतदान में हलके के अन्य बूथों से पिछड़ गए थे। इनमें सबसे कम मतदान शहर के बूथ नंबर 161 पर हुआ और यहां मतदान प्रतिशत 39.64 फीसदी ही रहा। इस बार इन बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की टीमें जागरूकता अभियान चला रही हैं।

Trending Videos

बता दें कि दादरी हलके में 245 मतदान केंद्र हैं। साल 2019 के चुनाव में हलके में मतदान प्रतिशत में 14 बूथ पीछे रहे थे। अधिकतम मतदान प्रतिशत 54.41 फीसदी रहा था। यह मतदान शहर के बूथ नंबर 160 पर हुआ। इसके अलावा दो अन्य बूथों पर भी 54 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था। इसमें गांव भागेश्वरी के बूथ नंबर 97 पर 54.32 और झिंझर के बूथ नंबर 93 पर 54.11 फीसदी मतदान हुआ था। दो बूथों पर 53 फीसदी मतदान हुआ था जिनमें मिसरी के बूथ नंबर 87 पर 53.55 व झिंझर के बूथ 92 पर 53.58 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला।

वहीं, चार बूथ ऐसे थे जहां मतदान प्रतिशत 52 व 53 फीसदी के बीच रहा। इनमें बौंदकलां का बूथ 11 पर 52.14, सांजरवास के बूथ 32 पर 52.7, भागेश्वरी के बूथ 95 पर 52.83 और अचीना के बूथ 104 पर 52.58 फीसदी मतदान हुआ था। इसी प्रकार सांकरोड़ के बूथ नंबर 18 पर 50.5, अचीना के बूथ 106 पर 50.06 और भागेश्वरी के बूथ 96 पर 51.85 फीसदी मतदाता शामिल हुए।

इन तीन बूथों पर हुआ था 50 फीसदी से कम मतदान

इस दौरान तीन बूथ ऐसे थे जहां 50 फीसदी मतदान भी नहीं हो पाया और इनमें मतदान केवल 49 फीसदी तक ही सिमट गया था। इस वर्ग में न्यूनतम मतदान शहर के 160 नंबर बूथ पर हुआ। यहां केवल 39.64 फीसदी मतदाता वोट डालने पहुंचे। इसके बाद अचीना के बूथ 105 पर 44.03 पर मतदान हुआ। शहर के बूथ 163 पर 49.26 प्रतिशत वोटिंग हुई।

स्वीप टीमें 25 दिन से चला रही अभियान

स्वीप टीम की ओर से पिछले मतदान आंकड़ों को देखते हुए इन स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता के अभाव में मतदाता पिछले चुनाव में शामिल नहीं हो पाए। अब इन स्थानों पर मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। स्वीप टीम जिला प्रशासन के निर्देशानुसार निरंतर प्रयासरत्त है।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: वर्ष 2019 के चुनाव में दादरी हलके के 14 बूथों पर हुआ था 55 फीसदी से कम मतदान

Charkhi Dadri News: एनएमएमएस परीक्षा के लिए जिले के 790 विद्यार्थियों ने किया आवेदन  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: एनएमएमएस परीक्षा के लिए जिले के 790 विद्यार्थियों ने किया आवेदन Latest Haryana News

अभय कुमार दुबे का कॉलम:  राजनीति के पीछे काम कर रही रणनीति के तीन उदाहरण Politics & News

अभय कुमार दुबे का कॉलम: राजनीति के पीछे काम कर रही रणनीति के तीन उदाहरण Politics & News