in

Charkhi Dadri News: लोकतंत्र के यज्ञ में आहुति डालने में शहरियों पर भारी पड़े ग्रामीण वोटरम Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: लोकतंत्र के यज्ञ में आहुति डालने में शहरियों पर भारी पड़े ग्रामीण वोटरम  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

चरखी दादरी। दादरी जिले में मतदान के मामले में ग्रामीण मतदाता शहरी पर भारी पड़े हैं। शहरी क्षेत्र में जहां 62.40 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं गांवों में 70.47 फीसदी मतदाताओं ने वोट डालने में रुचि दिखाई। बाढड़ा हलके के ग्रामीण क्षेत्र में 71.60 जबकि दादरी के ग्रामीण क्षेत्र में 68.82 फीसदी मतदान हुआ।

शहर में 51 बूथ हैं और 45,214 मतदाता हैं। 5 अक्तूबर को इनमें से केवल 28,236 मतदाताओं ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। शहर के 33 बूथों पर 60 फीसदी से अधिक मतदान हुआ जबकि 18 बूथ पर मतदान प्रतिशत और भी कम रहा। शहर में सबसे कम मतदान बूथ नंबर 171 पर हुआ। इस बूथ पर 771 मतदाता हैं जबकि 372 ही वोट डालने पहुंचे और मतदान 48.12 फीसदी हुआ।

बूथ पर नंबर 167 पर 1109 मतदाता हैं जबकि 563 ने वोट डाला और मतदान प्रतिशत 48.24 फीसदी रहा। सर्वाधिक 76.17 फीसदी मतदान बूथ नंबर 205 पर हुआ। शहर के बूथ 189, 201, 203, 205, 206 पर 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ।

वहीं, ग्रामीण क्षेत्र की अगर बात करें तो जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 3,61,102 मतदाताओं में से 2,54,483 मतदाता चुनावी प्रकिया में शामिल हुए और कुल 70.47 फीसदी मतदान हुआ। ग्रामीण क्षेत्र के 15 बूथों पर 60 फीसदी से कम मतदान हुआ है।

इसमें दादरी हलके के 13 जबकि बाढड़ा हलके के दो बूथ शामिल हैं। इसमें दादरी हलके से बौंदकलां के बूथ नंबर 3 व 11, सांकरोड़ में बूथ नंबर 18, मिसरी में बूथ नंबर 89, भागेश्वरी में बूथ नंबर 98 व 99, अचीना में बूथ नंबर 103, 104, 106, 107 व 108, डूडीवाला नंदकरण में बूथ नंबर 137, बिगोवा में बूथ नंबर 223 व बाढड़ा हलके के दातौली गांव में बूथ नंबर 214 व बालरोड के बूथ नंबर 222 पर 60 फीसदी से कम मतदान हुआ है।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: लोकतंत्र के यज्ञ में आहुति डालने में शहरियों पर भारी पड़े ग्रामीण वोटरम

हमास चीफ याह्या सिनवार के जिंदा होने का दावा:  सीजफायर के लिए कतर से संपर्क किया; इजराइली हमले में मारे जाने की खबर थी Today World News

हमास चीफ याह्या सिनवार के जिंदा होने का दावा: सीजफायर के लिए कतर से संपर्क किया; इजराइली हमले में मारे जाने की खबर थी Today World News

Charkhi Dadri News: दादरी-बाढड़ा में किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आजद  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: दादरी-बाढड़ा में किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आजद Latest Haryana News