in

Charkhi Dadri News: लालच देकर 55,700 रुपये ठगने के 4 आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: लालच देकर 55,700 रुपये ठगने के 4 आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]

चरखी दादरी। रुपये दोगुना करने का लालच देकर दादरी निवासी युवती से 55,700 रुपये ठगने के चार आरोपियों को दादरी साइबर थाना पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान रेवाड़ी निवासी हेमंत कुमार व पंकज शर्मा, महेंद्रगढ़ जिले के भालकी निवासी सुमित कुमार और सोनीपत के बड़वासनी जिला निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। दादरी पुलिस ने आरोपियों से एक वरना, 4 मोबाइल, 5 डेबिट व 2 क्रेडिट कार्ड समेत 2 चेक बुक बरामद की हैं।

Trending Videos

पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 29 जुलाई को दादरी के वार्ड-14 निवासी संजू ने पुलिस को एक शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया था कि उसके व्हाट्सएप नंबर पर किसी अनजान नंबर से इंवेस्टमेंट प्लान का मैसेज आया। इसमें लिखा था कि आप कुछ रुपये लगाकर अपने पैसे डबल कर सकते हो। उसने अनजान व्यक्ति की बातों में आकर व्हाट्सएप से पर भेजे गये क्यूआर कोड पर यूपीआई के माध्यम से 20,700 रुपये भेज दिये। उसके बाद 15000 और 20000 रुपये और भेजे। इसके बाद भी उक्त शख्स और रुपये इंवेस्टमेंट करने के लिए कहता रहा।

संजू ने बताया कि इस चलते उसे शक हुआ और जब उसने रुपये वापस डालने के लिए कहा तो वो टाल-मटोल करने लगा। संजू की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू की और अब चार आरोपियों को काबू कर लिया। उनसे फिलहाल पूछताछ जारी है।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: लालच देकर 55,700 रुपये ठगने के 4 आरोपी गिरफ्तार

Peter Navarro | For the cause and the boss Today World News

Peter Navarro | For the cause and the boss Today World News

खो-खो स्पर्धा: अंडर-14, 17 और 19 आयुवर्ग में दादरी गुरुकुल बना चैंपियन  Latest Haryana News

खो-खो स्पर्धा: अंडर-14, 17 और 19 आयुवर्ग में दादरी गुरुकुल बना चैंपियन Latest Haryana News