{“_id”:”680547292450c3b23e0dcf3f”,”slug”:”17-roadways-buses-were-sent-to-jind-work-was-carried-out-with-99-buses-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-135617-2025-04-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: रोडवेज की 17 बसें भेजी जींद, 99 बसों से चलाया गया काम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 21 Apr 2025 12:42 AM IST
शहर के बस स्टैंड के बूथ पर खड़ी बस में चढ़ती सवारियां।
Trending Videos
चरखी दादरी। रोडवेज डिपो की 17 बसें रविवार को जींद में आयोजित धन्ना भक्त जयंती समारोह में भेजी गई और दादरी में 99 बसों से ही काम चलाया गया। इस दौरान यात्रियों को अधिक परेशानी नहीं झेलनी पड़ी। रविवार होने के कारण बसों में भीड़ भी नहीं रही।
Trending Videos
बता दें कि दादरी डिपो में 101 बसें हैं और 15 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जा रही है। रविवार को जींद में धन्ना भक्त जयंंती व रैली होने के कारण 17 बसें डिपो से भेजी गई। इस दौरान डिपो में 99 बसें बची और इन्हीं से ही विभाग ने काम चलाया। साथ ही किसी रूट पर बसें हटाने की नौबत भी नहीं आई। केवल झोझूकलां व बेरला रूट पर डिपो ने बसों के दो-दो फेरे बढ़ा दिए। इसके अलावा अन्य रूटों पर सामान्य स्थिति में बसें चलीं और फेरे बढ़ाने या हटाने की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।
रविवार होने के कारण बसों व बस स्टैंड पर अधिक भीड़ नहीं दिखी। डिपो डीआई परमजीत ने बताया कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा और उनके लिए नियमित रूप से चलने वाली बसें चलाई गईं। लोकल से लेकर लंबे रूट तक पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन हुआ।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: रोडवेज की 17 बसें भेजी जींद, 99 बसों से चलाया गया काम